HomeGUESTKavitha IyerList Viewमहाराष्ट्र: लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों के सामने खाने का संकट, कई लोगों के पास ट्रेन का टिकट लेने तक के पैसे नहींBy Kavitha Iyerमहाराष्ट्र में प्रवासी मजदूर एक बार फिर खुद को फंसता देख रहे हैं, जैसे वे पिछले साल लगे लॉकडाउन में फंसे थे। मौजूदा समय में प्रदेश में चल रहे मिनी लॉकडाउन के बीच वे बिना नौकरी, आश्रय और पर्याप्त भोजन के असहाय और हताश महसूस कर रहे हैं। महाराष्ट्र में प्रवासी मजदूर एक बार फिर खुद को फंसता देख रहे हैं, जैसे वे पिछले साल लगे लॉकडाउन में फंसे थे। मौजूदा समय में प्रदेश में चल रहे मिनी लॉकडाउन के बीच वे बिना नौकरी, आश्रय और पर्याप्त भोजन के असहाय और हताश महसूस कर रहे हैं। Related News