HomeGUESTSomya LakhaniList Viewपिछले लॉकडाउन की यादों को जेहन में लिए फिर से घरों की ओर रुख कर रहे प्रवासी मजदूरBy Somya Lakhaniकोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक-एक करके कई राज्य नए प्रतिबंध लगा रहे हैं। साल 2020 में लगे लॉकडाउन की भयावहता प्रवासी मजदूरों के दिमाग में अभी भी है, इसलिए वे फिर से अपने गाँवों की ओर वापस लौटने लगे हैं। सिर पर कर्ज है और घर की जिम्मेदारियां भी निभानी हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक-एक करके कई राज्य नए प्रतिबंध लगा रहे हैं। साल 2020 में लगे लॉकडाउन की भयावहता प्रवासी मजदूरों के दिमाग में अभी भी है, इसलिए वे फिर से अपने गाँवों की ओर वापस लौटने लगे हैं। सिर पर कर्ज है और घर की जिम्मेदारियां भी निभानी हैं। Related News