HomeGUESTSurendra BrijmohanList View"ख़्वाहिश है मेरे बच्चे भी हिंदुस्तान के उस गाँव को जाकर देखें जहाँ से मेरे पुरखे मॉरीशस आए"By Surendra Brijmohanमॉरीशस में सुरेंद्र बृजमोहन जाना पहचाना नाम है। देश के पहले फिल्मकार और मॉरीशस टेलीविज़न में कार्यकक्रम अधिकारी के पद से रिटायर्ड होने के बाद अब वे फ़ोटोग्राफ़ी और डाक्यूमेंट्री बनाकर ख़ुद को व्यस्त रखते हैं। भारत से उनके पुरखों (परदादा) के रिश्ते और गाँव के किस्से आज़ भी क़रीब 6 हज़ार किलोमीटर दूर अफ्रीका के इस देश में हिंदुस्तान से उन्हें जोड़े हुए है। कैसे? जानते हैं उन्हीं की ज़ुबानी। मॉरीशस में सुरेंद्र बृजमोहन जाना पहचाना नाम है। देश के पहले फिल्मकार और मॉरीशस टेलीविज़न में कार्यकक्रम अधिकारी के पद से रिटायर्ड होने के बाद अब वे फ़ोटोग्राफ़ी और डाक्यूमेंट्री बनाकर ख़ुद को व्यस्त रखते हैं। भारत से उनके पुरखों (परदादा) के रिश्ते और गाँव के किस्से आज़ भी क़रीब 6 हज़ार किलोमीटर दूर अफ्रीका के इस देश में हिंदुस्तान से उन्हें जोड़े हुए है। कैसे? जानते हैं उन्हीं की ज़ुबानी। Related News