मछली पालन से कमाई करना है तो इन 10 सवालों के ज़वाब ज़रूर जान लें

गाँव कनेक्शन | Jul 19, 2023, 09:26 IST
कई राज्यों में एक बड़ी आबादी मछली पालन के व्यवसाय से जुड़ी हुई है, बहुत सारे लोग मछली पालन शुरू भी करना चाहते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में कई बार नुकसान भी उठाना पड़ता है। इसी से जुड़े हैं ये दस सवालों के ज़वाब।
BaatPateKi
आप भी मछली पालन शुरू करना चाहते हैं, लेकिन मन में कई तरह के सवाल हैं, जैसे किस महीने में शुरू करें? तालाब कैसा होना चाहिए, जल्दी बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए? ऐसे 10 सवालों के ज़वाब यहाँ विशेषज्ञ दे रहे हैं। 1 - सवाल - मछली पालन के लिए कौन सा महीना सबसे अच्छा होता है ? ज़वाब - जुलाई-अगस्त महीना मछली पालन शुरू करने के लिए सबसे बेहतर होता है। 2 -सवाल - इस काम को कही भी शुरू कर सकते हैं या ख़ास तरह की ज़मीन चाहिए ? ज़वाब - मछली पालन के लिए सबसे पहले ज़मीन का चुनाव करना चाहिए। अपनी ज़मीन पर मछली पालन शुरू करना चाहते हैं तो मिट्टी की जाँच करा लेनी चाहिए 3 - सवाल - किस तरह की मिट्टी में मछली पालन नहीं करना चाहिए ? ज़वाब - अगर तालाब की मिट्टी, सीपेज मिट्टी, बलुई हो तो वहाँ पर मछली पालन करना संभव नहीं है। दोमट मिट्टी वाले तालाब का चयन करें 4 -सवाल - तालाब कैसा होना चाहिए ? किन विशेष बात का ध्यान रखना चाहिए ? ज़वाब - मछली पालन शुरू करने से पहले तालाब को पूरा साफ़ करना चाहिए। उसे 10 से 15 दिन तक सूखने देना चाहिए और चूना डालना चाहिए। चूने के बाद उसमें गोबर की खाद डाल दें फिर चार दिन बाद मत्स्य बीज़ का संचय करें। 5 - सवाल - पानी की व्यवस्था कैसी होनी चाहिए ? क्या बरसात के पानी से काम चल जायेगा ? ज़वाब - तालाब के पास ही पानी की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि तालाब को भरने में दिक्कत न हो। 6 -सवाल - किसी पुराने तालाब में मछली पालन किया जा सकता है ? ज़वाब - अगर पुराने तालाब में मछली पालन शुरू कर रहे हैं तो तालाब साफ़ कर दें। तालाब को साफ़ करते समय यह देख लें उसमें कीड़े-मकोड़े, मेढ़क, केंकड़े न हो 7 - सवाल - मछली पालन के लिए तालाब में कितना पानी होना चाहिए ? ज़वाब - तालाब को इस तरह से तैयार करें जिसमें कम से कम 5 से 6 फीट तक पानी भरा रहे। अगर तालाब में जलीय खरपतवार या पौधे हों तो उन सभी को हटा देना चाहिए। 8 - सवाल - तालाब में पौधों के होने से क्या क्या नुकसान हो सकता है ? ज़वाब - जलीय पौधे तालाब की मिट्टी और पानी में मौज़ूद भोजन और पोषक तत्वों को कम कर देते हैं। 9 - सवाल - तालाब के पानी को मछली योग्य बनाने के लिए क्या करना चाहिए ? कौन कौन सी मछली पालनी चाहिए ? ज़वाब - पानी को साफ़ रखना ज़रूरी है जिससे मछलियों को बराबर मात्रा में ऑक्सीजन मिल सके। रोहू, कतला, मृगल, ग्रास कार्प, कॉमन कार्प, सिल्वर कार्प जैसी मछलियों का पालन कर सकते हैं। 10 -सवाल - मछली पालन के लिए सरकार की तरफ से भी मदद मिलती है ? क्या करना होगा इसके लिए ? ज़वाब - मछली पालन के लिए सरकार की कई योजनाएँ चल रहीं हैं। मछली पालन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने ज़िले के मत्स्य विभाग के कार्यालय में संपर्क करें।
Tags:
  • BaatPateKi
  • fish farming

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.