अगर आप गोशाला खोलना चाहते हैं तो ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Diti Bajpai | Jun 27, 2019, 12:41 IST
लखनऊ। अगर कोई व्यक्ति गोशाला खोलना चाहता है तो बहुत ही आसान तरीके से पंजीकरण कर सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 'प्रादेशिक गोशाला पंजीकरण प्रणाली' शुरू की है, जिसके माध्यम से बहुत सी आसान तरीके से ऑनलाइन गोशाला खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
यह है गोशाला पंजीकरण कराने की प्रक्रिया
- गोशाला में पंजीकरण करने के लिए http://ahgoshalareg.up.gov.in/eDist/GoshalaRegistration.aspx लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद एक विडो खुलकर आएगी जिसमें गोशाला का नाम, स्थापना की तिथि, जनपद, आवेदनकर्ता का नाम, पिता का नाम, यूजरनेम, ई-मेल आई. डी, को भर दें।
RDESController-2492
- गोशाला पंजीकरण प्रणाली में लॉगिन करने की प्रक्रिया
- मोबाइल पर जो लॉगिन आईडी आई है उसको भरने के लिए इस लिंक पर http://ahgoshalareg.up.gov.in/eDist/SAUTH/Login.aspx क्लिक करें।
- विंडो खुलने पर यूजरनेम और पासवर्ड भरने को आएगा उसको भर दें।
RDESController-2493
- इन नई विंडो खुलेगी जिस पर मांगी गई जानकारियों को सही सही भरें और सेव पर क्लिक करें ।
- आपकी गोशाला का पंजीकरण हो जाएगा।