दुधारू पशुओं में पोषक तत्वों की कमी को दूर करेगा बूस्टरमिन 

Diti BajpaiDiti Bajpai   13 April 2018 4:50 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
दुधारू पशुओं में पोषक तत्वों की कमी को दूर करेगा बूस्टरमिन इस सेप्लीमेंट को बूस्टरमिन नाम दिया गया है।

लखनऊ। भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के वैज्ञानिकों ने दुधारू पशुओं के लिए एक मिनिरल सेप्लीमेंट तैयार है। यह सेप्लीमेंट पशुओं के शरीर में होने वाली पोषक तत्वों की कमी को तो दूर करेगा साथ ही पशुओं को सेहतमंद भी बनाएगा।

"ज्यादातर पशुओं में पोषक तत्वों की कमी को देखा गया है,जिससे उनके दूध उत्पादन में भी असर पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए इस सेप्लीमेंट को तैयार किया गया है। इस सेप्लीमेंट पशुओं में पोषक तत्वों की कमी को दूर किया जा सकेगा और उनके दूध देने की क्षमता को भी बढ़ाएगा। इसके सेवन से दुधारू पशुओं की सेहत भी ठीक होगी। इस सेप्लीमेंट को बूस्टरमिन नाम दिया गया है।" ऐसा बताते हैं, भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ राजकुमार सिंह।

यह भी पढ़ें- गर्मियों में इन बातों का रखे ध्यान, नहीं घटेगा दूध उत्पादन

डॉ सिंह आगे बताते हैं, "अभी इसको हमारे फार्म के पशुओं पर टेस्ट किया गया है। दुधारू पशुओं को रोजाना 50 ग्राम और बछड़े और बछड़ियों को 25-30 ग्राम तक यह सेप्लीमेंट देना होगा। यह सेप्लीमेंट पशुओं के लिए काफी कारगार है। इस सेप्लीमेंट को पेटेंट करा कर किसानों को जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।"

यह भी पढ़ें- देसी और पोल्ट्री फार्म के अंड़ों में ज्यादा फायदेमंद कौन ?

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.