HomeGUESTAritra BhattacharyaList View'एचआईवी/एड्स के खौफ में जी रही हैं आसनसोल की सेक्स वर्कर्स'By Aritra Bhattacharyaपश्चिम बंगाल के आसनसोल में पिछले चार साल से 'एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मरीज़ों के व्यक्तिगत आधार पर इलाज' योजना को रोका हुआ है। इसके चलते यौनकर्मियों की न तो एचआईवी की अनिवार्य जांच हो पो रही है और न ही उन्हें बचाव के लिए मुफ्त कंडोम दिए जा रहे है। इससे एड्स के खिलाफ भारत की लड़ाई कमजोर पड़ती दिखाई पड़ रही है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में पिछले चार साल से 'एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मरीज़ों के व्यक्तिगत आधार पर इलाज' योजना को रोका हुआ है। इसके चलते यौनकर्मियों की न तो एचआईवी की अनिवार्य जांच हो पो रही है और न ही उन्हें बचाव के लिए मुफ्त कंडोम दिए जा रहे है। इससे एड्स के खिलाफ भारत की लड़ाई कमजोर पड़ती दिखाई पड़ रही है। Related News