बिना कोई शुल्क दिए कितनी बार निकाल सकते हैं एटीएम से पैसा?

गाँव कनेक्शन | May 08, 2023, 05:59 IST
किसी महीने में आप एटीएम से पैसा निकालते हैं और जब लेन-देन का मैसेज आपके फोन में आता है तो निकाली गई रकम के अलावा भी पैसे कटे होते हैं, ऐसे में आपके लिए ये लिए जानना जरूरी है कि आप कितनी बार अपने एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं।
Bank
क्या आप जानते हैं कि अपने बैंक के एटीएम से आप एक महीने में 5 बार बिना कोई फीस दिए पैसे निकाल सकते हैं। छोटे शहरों के ग्राहकों को किसी दूसरे बैंकों के एटीएम से भी एक महीने में 5 बार तक पैसे निकालने की छूट होती है। इसके बाद उन्हें सुविधा शुल्क देना होता है। बड़े शहरों के ग्राहकों को किसी दूसरे बैंक के एटीएम से सिर्फ तीन बार नि:शुल्क पैसे निकालने की इजाजत है।

भारत में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बंगलुरू, हैदराबाद को मेट्रो शहरों की श्रेणी में रखा गया है। एसबीआई, पीएनबी, एचडीएफसी के एटीएम से पैसे निकालने की यही सीमा है।

365193-atm-cash-withdrawal-rules-banks-india-cost-transaction-limit-fees-information
365193-atm-cash-withdrawal-rules-banks-india-cost-transaction-limit-fees-information

हालाँकि कुछ बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम लिमिट बढ़वाने की सुविधा भी देते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई भी अपने खाताधारकों को यह सुविधा देते हैं। यह काम दो तरह से किया जा सकता है-

नेट बैंकिंग से अपने अकाउंट में लॉग-इन करके आप अपने एटीएम कार्ड से पैसे निकालने की लिमिट यानि सीमा तय कर सकते हैं। जब आप नेट बैंकिंग में लॉगिन करते हैं तो ई-सर्विसेज लिखा एक टैब नज़र आएगा। उसमे आपको एटीएम कार्ड सर्विसेज में जाकर इसका विकल्प चुनना होता है।

कुछ बैंक, अपने कस्टमर केयर नंबर की मदद से भी पैसा निकालने की लिमिट बढ़वाने की सुविधा देते हैं। लेकिन, यह सुविधा कुछ समय के लिए ही मिलती है।

यही नहीं, अगर आपका देश के बाहर भी आना जाना होता है तो बैंक आपको अंतर्राष्ट्रीय लेन-देन के लिए भी पैसा निकालने की लिमिट तय करने का अधिकार देते हैं। नेटबैंकिंग या कस्टमर केयर से संपर्क करके आप इसे सेट कर सकते हैं।

Also Read: क्या आप नहीं जानते बचत और चालू खाते के बीच का अंतर? यहां मिलेगी पूरी जानकारी

Tags:
  • Bank
  • atm
  • Baat Pate Ki

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.