कबाड़ से कलाकारी: सूखी बेल और जड़ों को जोड़कर बनेगा अनोखा लैंपशेड
गुरप्रीत सिंह पेशे से इंजीनियर हैं और उनका शौक है बेकार लगने वाली चीजों को खूबसूरत और उपयोगी चीजों में बदलना। उनका इस बार का 'कबाड़ से कलाकारी' कॉलम खासतौर पर बागवानी के शौकीनों के लिए है।
Gurpreet Singh 1 July 2019 5:33 AM GMT

आपके किचन गार्डन या छत पर बने छोटे से बगीचे में कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें निकल आती हैँ जो पहली नजर में एकदम बेकार नजर आती हैं। जैसे, सूखी हुई बेलें, किसी पुराने टूटे गमले में उस पौधे की जड़ें जो बरसों से लगा था फिर अचानक सूख गया। जब भी आप उसे फेंकने चले तो उससे जुड़ी कोई याद आ गई और आपने उसे छत के कोने में बने स्टोर रूम में रख दिया।
अब उसे निकाल लाइए बाहर, क्योंकि हम उससे बनाने जा रहे हैं एक लैंपशेड जो हमेशा आपके घर में रहेगा, खूबसूरती बढ़ाएगा और पुरानी यादें ताजा करता रहेगा।
आपको चाहिए: सूखी बेलें, जड़ें, घर में कारपेंटर के काम के बाद बचा हुआ लकड़ी का फट्टा, पुरानी सीडी, बाइंडिंग वायर, बिजली का तार, होल्डर, सजावटी चिड़िया इसी तरह की कुछ चीजें।
कैसे बनाना यह जानने के लिए वीडियो देखिए:
More Stories