0

औषधीय व सगंध पौधों की खेती शुरू करने वालों के लिए बढ़िया मौका, यहां ट्रेनिंग लेकर शुरू कर सकते फार्मिंग

गाँव कनेक्शन | Apr 07, 2023, 11:31 IST
अगर आप भी औषधीय व सगंध पौधों की खेती शुरू करना चाहते हैं, लेकिन आप को इसकी जानकारी नहीं है तो आपके लिए बढ़िया मौका है। यहां से ट्रेनिंग लेकर आप भी खेती शुरू कर सकते हैं।
KisaanConnection
कई बार लोग नई फसलों की खेती शुरू तो करते हैं, लेकिन जानकारी लेकिन जानकारी के आभाव में उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ता है। ऐसे में औषधीय व सगंध फसलों की खेती शुरू करने वाले किसानों के लिए बढ़िया मौका है। सीएसआईआर-केंद्रीय औषधीय एवं सगंध अनुसंधान संस्थान (CIMAP) ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सगंध फसलें जैसे लेमन ग्रास, पामारोजा, मिंट, तुलसी, जिरेनियम, अश्वगंधा, कालमेघ, पचौली और कैमोमाइल जैसी फसलों की कृषि तकनीकियों और प्रोसेसिंग की पूरी जानकारी दी जाएगी।

कार्यक्रम में किसानों को फसलों की रोपाई की भी जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में औषधीय व सगंध पौधों की गुणवत्ता की जांच और उन्हें बाजार में पहुंचाने की भी जानकारी दी जाएगी।

364576-gaon-moment-2023-04-07t165722822
364576-gaon-moment-2023-04-07t165722822

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोई भी किसान, प्रसार कार्यकर्ता, उद्यमी या फिर कोई और इन फसलों की जानकारी लेना चाहता है, भाग ले सकता है।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 3000/- की फीस Director, CIMAP, Lucknow के भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ की मुख्य शाखा में संख्या संख्या 30267691783 IFSC Code SBIN000012, MICR code 22600200 में 20 अप्रैल, 2023 तक भेजकर अपना रजिस्ट‍्रेशन करा लें।

Also Read: कैसे किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा अरोमा मिशन; सगंध फसलों की खेती के साथ प्रोसेसिंग का भी दिया जा रहा प्रशिक्षण

इसके बाद रुपए भेजने का प्रमाण, आवेदन पत्र और एक पहचान पत्र मेल आईडी training@cimap.res.in पर भेजा जा सकता है।

इस फीस में प्रशिक्षुओं के दोपहर का खाना और पंजीकरण सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी, सभी को अपने रहने की व्यवस्था खुद से करनी होगी। पंजीकरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। सीटों की संख्या 50 प्रतिभागी तक सीमित है, प्रतिभागियों की संख्या पूरी होने पर रजिस्ट्रेन पहले भी बंद हो सकता है।

अधिक जानकारी के लिए संस्थान के फोन नंबर: 0522-2718596, 598, 606, 599, 694 पर संपर्क किया जा सकता है।

Also Read: बेकार समझे जाने वाले औषधीय व सगंध फसलों के अवशेष से भी बना सकते हैं बढ़िया खाद

Tags:
  • KisaanConnection
  • Baat pate ki
  • CIMAP
  • story

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.