इस समय आलू की फसल में लग सकते हैं झुलसा जैसे रोग, नुकसान से बचने के लिए समय रहते करें प्रबंधन

गाँव कनेक्शन | Dec 18, 2020, 14:38 IST
दिसम्बर-जनवरी में जैसे-जैसे तापमान नीचे जाता है, आलू की फसल में झुलसा जैसे रोग के लगने का खतरा भी बढ़ जाता है।
#potato cultivation
लगातार तापमान गिरने और बदलते मौसम के साथ ही आलू में कई तरह के रोग और कीट लगने लगते हैं, समय रहते इनका प्रबंधन करके किसान नुकसान से बच सकते हैं।

आलू की फसल प्रबंधन के बारे में कृषि विशेषज्ञ तारेश्वर त्रिपाठी बताते हैं, "इस समय आलू में कई तरह की बीमारियां और कीटों के लगने का खतरा रहता है, इसलिए खेत की निगरानी हर दिन करते रहें। यही नहीं हर दिन खेत का बारीकी से निरीक्षण करें, हर एक क्यारी की अच्छे से देख रेख करें। जिन क्यारियों में कुछ पौधे मरे हुए या फिर खरपतवार के अवशेष दिखायी देते हैं उसे खेत से निकालकर बाहर किसी गहरे गड्ढे में दबा दें, इसे कहते हैं खेत की सफाई, क्योंकि इन्हीं मरे हुए पौधों से आगे बीमारियां फैलती हैं।"

आलू किसान राजकिशोर सिंह बताते हैं, "आलू में इस समय झुलसा रोग लगता है, जिससे फसल की बढ़वार रुक जाती है।"

झुलसा रोग से बचाने के बारे में तारेश्वर त्रिपाठी कहते हैं, "आलू में पछेती अंगमारी या पछेती झुलसा बीमारी बहुत खतरनाक होती है। दो बीमारियों का हमें खास ध्यान रखना होता है, एक अगेती झुलसा और दूसरा पछेती झुलसा रोग। इनसे बचाव के लिए जब एक महीने की फसल हो जाती है तो मैंकोजेब 75 प्रतिशत फंफूदीनाशक की लगभग आठ सौ ग्राम मात्रा प्रति एकड़ खेत के हिसाब से छिड़काव करना चाहिए।

350276-potato-3738221920
350276-potato-3738221920

इसी के साथ ही आलू की फसल में एक और भी बीमारी देखने को मिलती है, जिसे बैक्टीरियल रॉट या जीवाधुजनित तना गलन कहते हैं। आप देखेंगे पौधे का नीचे का हिस्सा जहां से कंद बनता है, उसके थोड़े ऊपर का हिस्सा गलकर सड़कर काले रंग का हो जाता है और पौधा सूखने लगता है, मुरझाया हुआ सा लगता है, ऐसा लगता कि जैसे कि पानी की कमी है, इससे बचाने के लिए स्ट्रेप्ट्रोसाइक्लिन की छह ग्राम की मात्रा लगभग पचास लीटर पानी में घोल बनाकर इसकी दो-तीन छिड़काव करना है और इसकी हर छिड़काव के बीच में 18-20 दिन का अंतर रखना होता है।

इस समय क्योंकि सरसों की फसल भी आलू के आसपास होती है और जहां फूल आने शुरू होते हैं, वहां पर माहू और सफेद मक्खी हमारे आलू में आ जाते हैं। ये कीट रस चूसकर पौधे को नुकसान तो पहुंचाते ही हैं, साथ ही वायरस का भी संक्रमण कर देते हैं। इससे बचाव के लिए हम कीटनाशक के रूप में थायोमेथेक्जॉन 25 प्रतिशत डब्ल्यूजी कीटनाशक की 40 ग्राम मात्रा प्रति एकड़ क्षेत्रफल में प्रयोग कर सकते हैं।

अगर हम चाहे तो ये तीनों दवा, मैंकोजेब, स्ट्रेप्ट्रोसाइक्लिन और थायोमेथेक्जॉन को एक साथ मिलाकर छिड़काव करने से एक साथ झुलसा, बैक्टीरियल रॉट और माहू से छुटकारा मिल जाता है। इसके साथ ही फेरोमॉन ट्रैप, लाइट ट्रैप और ब्लू या येलो स्टिकी ट्रैप भी लगाने से कीटों से छुटकारा पा सकते हैं।

Tags:
  • potato cultivation
  • potato farming
  • story

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.