पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले आए, रिकवरी रेट में भी गिरावट

गाँव कनेक्शन | Apr 12, 2021, 06:29 IST
एक तरफ जहां देश में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर रिकवरी रेट में भी गिरावट आ रही है। रिकवरी रेट 98% से 90.44% पर पहुंच गया है।
#corona virus
कोरोना के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 1.69 लाख नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक का रिकॉर्ड है। देश में कुल सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल की हिस्सेदारी 70.82 फीसदी है। इसमें अकेले महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 48.57 फीसदी है।

एक तरफ जहां देश में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर रिकवरी रेट में भी गिरावट आ रही है। रिकवरी रेट 98% से 90.44% पर पहुंच गया है।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,68,912 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,35,27,717 हो गई है। वहीं 904 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,70,179 हो चुकी है।

एक हफ्ते में छह दिन एक लाख से ज्यादा मामले

देश में पिछले सप्ताह हर दिन औसत 1,24,476 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, जबकि पहली लहर के दौरान अधिकतम 97 हजार से कुछ अधिक मामले ही एक दिन के भीतर दर्ज किए गए थे। पिछले रविवार यानी 5 अप्रैल को देश में पहली बार 24 घंटों में एक लाख से कुछ अधिक केस दर्ज किए गए थे, जिसके बाद से यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इस समय देश में संक्रमण के कुल मामलों के दोगुने होने की अवधि 60.2 दिन और मौतों के मामलों के दोगुने होने की अवधि 139.5 दिन है।

दोगुनी हो गईं रोजाना की मौतें

कोरोना मामलों की जानकारी रखने वाली वेबसाट कोविड19 इंडिया के अनुसार 5 अप्रैल की सुबह तक 24 घंटे में देश में एक दिन के भीतर 477 कोरोना मरीजों की मौत हुई, जबकि रविवार सुबह चौबीस घंटों के भीतर 838 मरीजों की मौत हुई। सोमवार को आई पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़कर 904 पहुंच गई।

दूसरी ओर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में रोजाना जितने मरीज संक्रमित हो रहे हैं, उनमें अभी 1.27 प्रतिशत मरीजों की जान जा रही है, जबकि पांच अप्रैल को मृत्युदर 1.31 प्रतिशत थी, जो कि आंशिक रूप से कम है।

इन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले

कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 63,294 नए मामले सामने आए हैं जो एक दिन में पहली बार इतने ज्यादा हैं। जिलों की बात करें तो पुणे की हालत सबसे ज्यादा खराब है। जिले में पिछले 24 घंटों में 12,377 नए कोविड मामले और 87 मौतें दर्ज़ की गई हैं। राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में 9,989 नए केस सामने आए हैं, जबकि 58 की मौत हो गई। हालांकि अच्छी बात यह है कि इस दौरान 34 हजार से ज्यादा मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेजा गया। महाराष्ट्र में कोरोना से रिकवरी रेट 81.65% पहुंच गया है।

महाराष्ट्र के अलावा छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। पिछले दस दिनों मे इन राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगभग दोगुनी वृद्धि हुई है।

Tags:
  • Corona Virus
  • story

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.