Covid-19: पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 3,54,531 नए मामले, 2,806 लोगों ने गंवाई जान

बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण की लगातार बढ़ती रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
Covid-19: पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 3,54,531 नए मामले, 2,806 लोगों ने गंवाई जान

बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार लोगों को अपना शिकार बना रही है। वर्ल्डोमीटर के अनुसार रविवार 25 अप्रैल को 24 घंटे में 3,54,531 नए मामले सामने आए। लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। इस दौरान 2,18,559 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी मिल गई।

एक दिन में 2,688 लोगों की हुई मौत

25 अप्रैल को 2,806 लोगों की मौत भी इस बीमारी से हो गई। इसके साथ देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1,95,116 हो गई। रविवार को देश में मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत रही। इस दौरान महाराष्ट्र में सबसे 832 और दिल्ली में 350 लोगों की कोरोना से जान गई।


एक्टिव केसों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

देश में 25 अप्रैल को सक्रिय मामले 28,14,544 हो चुके हैं. जो पिछले साल सितंबर में आई पहली लहर से कहीं अधिक हैं। तब 17 सितंबर 2020 को सबसे ज्यादा एक्टिव मामले महज 1,0,18,454 दर्ज किए गए थे। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है, वहीं इससे निपटने के लिए सरकार भी प्रयास कर रही है। दिल्ली में लॉकडाउन 3 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है।


देश में 2,18,559 लोग ठीक होकर घर लौट गए

पिछले 24 घंटों में के दौरान 2,18,559 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी मिल गई। ऐसे में रविवार को रिकवरी रेट 98.65 प्रतिशत रहा।

भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमण की संख्या ने 20 लाख के पार हुई थी। इसी तरह 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार हुई थी। बीते 18 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 1.5 करोड़ के पार हुई थी।

Also Read: कोरोना से मां को खो चुके और पिता का इलाज करा रहे बेटे ने कहा– 3 लाख से ज्यादा ले चुका हूं उधार, अब तो रिश्तेदार भी फोन नहीं उठाते

COVID19 Corona Virus #story 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.