घट गई रेमडेसिविर सहित कई दवाओं की कीमत, यहां देखें पूरी लिस्ट

कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने रेमडेसिविर सहित कई दवाओं की कीमत को कम करते हुए नई कीमत तय कर दी है। देखें किन-किन दवाओं की कीमत कम हुई...

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
घट गई रेमडेसिविर सहित कई दवाओं की कीमत, यहां देखें पूरी लिस्ट

सरकार ने कई जरूरी दवाओं की कीमत कम की। (- सांकेतिक फोटो https://www.flickr.com/ से साभार)

देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लोगों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। ऐसे में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी और कालाबाजारी ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। इस पर केंद्र सरकार ने कुछ जरूरी दवाओं की कीमत तय कर दी है। देखिये पूरी लिस्ट

सरकार ने कोरोना के मरीजों के लिए जरूरी दवा रेमडेसिविर की कीमत में 899 से 3490 से रुपये तक की कमी की है। इसकी कीमत अब 899 रुपए कर दी गई। आमतौर पर इसकी कीमत 2,800 से 5,400 रुपये (per 100ml vial) होती थी।

हाल ही में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा था कि देश में रेमडेसिविर के सात मैन्युफैक्चरर हैं और उनकी क्षमता करीब 38.80 लाख यूनिट प्रति महीना है। मंत्रालय के अनुसार औषधि विभाग दवा का उत्पादन बढ़ाने को लेकर घरेलू मैन्युफैक्चरर के संपर्क में है।

दवाओं की पूरी लिस्ट देखें

इसके अलावा सरकार ने कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड की दवा REMDAC की कीमत को 2800 रुपये से घटाकर 899 रुपये कर दिया है। वहीं सिंजेन इंटरनेशनल लिमिटेड की दवा RemWin की कीमत अब 3950 से घटकर 2450 रुपये हो गई है। सिपला लि. की CIPREMI कीमत 4000 से 3000, Mylan फार्मासुटिकल्स लि. की DESREM 4800 रुपये से 3400 रुपये हो गई है।

JUBI-R के दाम में भी 1300 रुपये की कटौती की गई है। यह दवा पहले 4700 रुपये में मिलती थी, जो अब 3400 रुपये में मिलेगी। COVIFOR की कीमत को भी 5400 रुपये से घटाकर 3490 रुपये कर दिया गया है।

एक दिन पहले ही रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने कहा था कि सरकार रेमडेसिविर का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए सभी कदम उठा रही है ताकि देश में इसकी उपलब्धता को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा था कि पिछले पांच दिन के अंदर विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कुल मिलाकर 6.69 लाख रेम्डेसिविर इंजेक्शन की शीशियां उपलब्ध कराई गई हैं।

Remdesivir injection #story 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.