सिपाही ने किया वर्दी को शर्मसार

Rabish Kumar | Jun 27, 2017, 18:55 IST

फैजाबाद।कानून के रखवाले कानून की बेइज्जती करने से बाज नहीं आ रहे है। एक बार फिर वर्दी को शर्मसार करने वाला मामला सामना अाया है। फैजाबाद में शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी सड़क पर ही लेट गया। पुलिस लाइन में पोस्टेड इस सिपाही का नाम दुर्गेश गिरी है।

मंगलवार दोपहर रतिया थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी ने जमकर शराब पी। नशा जब शबाब पर पहुंचा तो सिपाही सड़क पर ही सो गया। वहीं सूचना मिलते ही चीता मोबाइल के सिपाही नशे में धुत सिपाही को लेकर गए और अस्पताल में एडमिट कराया।

मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने नशे में धुत सिपाही को अस्पताल में एडमिट कराया।
Tags:
  • नशा
  • पुलिसकर्मी
  • अचेत
  • हैंगओवर
  • शराबी पुलिस
  • faizabad news
  • फैजाबाद खबर