पौधे लगाकर दिए पर्यावरण बचाने के संदेश

Ishtyak Khan | Jun 05, 2017, 23:39 IST

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

औरैया। विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में सामाजिक संगठनों ने पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ का नारा देते हुए प्रत्येक व्यक्ति से अपने जीवन में एक पौधा लगाने की अपील की। जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर देवकली मंदिर सहित शहर के आधा दर्जन मंदिरों पर विश्व पर्यावरण दिवस पर सामाजिक संगठनों ने फल व छायादार वाले पौधे लगाए। जायंटस ग्रुप, विचित्र पहल, मानवाधिकार संगठन, दशमेष सेवा संस्थान, योग संस्था और हिंदू युवा वाहिनी ने जिले के सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगाए।

हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष गौरव बाजपेई की अगुवाई में पूरे जिले में बरगद, पीपल, शीशम, आम और जामुन के पौधे लगाए गए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि दिबियापुर के सार्वजनिक स्थलों पर 45 पौधे, पीपल, शीशम, बरगद और जामुन के लगाए गए।

इसी तरह अन्य कस्बों में भी पौधारोपण किया गया। पर्यावरण दिवस पर प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा लगाने की नसीहत दी। पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ, स्वच्छ सांस लो जीवन बचाओ नारा देते हुए लोगों को प्रर्यावरण के प्रति जागरूक किया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • plantation
  • environment
  • Auraiya
  • hindi samachar
  • Auraiya samachar
  • Save Environment