लखनऊ में सजा जैविक और प्राकृतिक उत्पादों का बाजार, देखें तस्वीरें और वीडियो

Arvind Shukla | Apr 08, 2018, 17:15 IST
Organic farming
लखनऊ। जैविक और प्राकृतिक उत्पादों को लेकर शहर के लोगों की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजधानी में लगी ‘लखनऊ फार्मर मार्केट’ में ऐसे उत्पादों की खूब खरीदारी हुई। प्राकृतिक तरीके से बनाया गया गुड़, नीम, जामुन और सरसों का शहद, जैविक तरीकों से उगाई गईं दाल चावल और सब्जियों के साथ ही हस्तशिल्प की यहां पर करीब 22 दुकानें लगाई गई थीं। खाने के उत्पादों के साथ ही घर की सजावट और प्राकृतिक सौंदर्य उत्पाद (ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट) भी यहां उपलब्ध थे।

लखनऊ फार्मेर मार्केट की आयोजक ज्योत्सना कौर हबीबुल्ला ने गांव कनेक्शन को बताया, “बाग मालिक और जैविक किसानों और उससे जुड़े लोगों को शहर में अपने उत्पाद बेचने का मौका देने की हमारी कोशिश है, इसलिए हम लोगों ने ये मार्केट शुरू की।“ संबंधित वीडियो नीचे पोस्ट में है

देखें तस्वीरें...



गोमती नदी में फेंके गए कूड़े से बनाए गए घर के लिए सजाटव के उत्पाद। प्राकृतिक सौंदर्य क्रीम के बारे में ग्राहकों को समझाती स्टॉल संचालिका। प्राकृतिक शहद को देखती एक महिला। घर में सजावट के लिए बने उत्पाद दिखातीं एक महिला। जैविक उत्पादों के साथ स्टॉल संचालिका। प्राकृतिक शहद को खरीदते ग्राहक। जैविक उत्पादों के बारे में ग्राहकों को बताती स्टॉल संचालिका। जैविक उत्पादों को दिखातीं स्टॉल संचालिका।

ऐसे बाजार किसान और खेती से जुड़े लोगों के लिए एक उदाहरण भी हैं, कि कैसे वो अपने उत्पादों की ब्रांडिग कर सकते हैं, कैसे वो अच्छे तरीके शहरी बाजार में पहुंचाकर मुनाफा कमा सकते हैं।

Tags:
  • Organic farming

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.