फसल ऋण पर ब्याज छूट योजना जारी रहेगी

Sanjay Srivastava | May 26, 2017, 11:47 IST
मुंबई
मुंबई (भाषा)। रिजर्व बैंक ने कहा कि किसानों को तीन लाख रुपए तक का अल्पकालीन फसल ऋण सब्सिडीयुक्त ब्याज दर 7 प्रतिशत पर मिलेगा और अगर वे 2017-18 में चुका देते हैं तो यह 4 प्रतिशत पर जा सकता है।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने ब्याज छूट योजना जारी रखने के लिए प्रक्रिया शुरू की है। रिजर्व बैंक ने कहा, ‘‘अंतरिम उपाय के रूप में सरकार ने 2017-18 के लिए अगले निर्देश तक ब्याज छूट योजना लागू करने का निर्णय किया है।''

योजना के तहत 3 लाख रुपए तक के अल्पकालीन फसल ऋण के लिए प्रति किसान 2 प्रतिशत सालाना छूट दी जाएगी। इसके तहत बैंक किसानों को कर्ज 7 प्रतिशत के स्तर पर उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा समय पर कर्ज चुकाने वाले किसानों को ब्याज में सालाना 3 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

Tags:
  • मुंबई
  • agriculture
  • farmer
  • Mumbai
  • किसान
  • RBI
  • कृषि
  • Short term crop loan
  • रिजर्व बैंक
  • समाचार
  • अल्पकालीन फसल ऋण
  • सब्सिडीयुक्त ब्याज दर
  • Subsidized Interest Rate
  • Samacher

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.