किसानों का आधार नंबर फसल ऋण मोचन योजना से जोड़ रही है यूपी सरकार

गाँव कनेक्शन | Jul 30, 2017, 14:44 IST

लखनऊ (भाषा)। फसल रिण मोचन योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचाने के मकसद से उत्तर प्रदेश सरकार लाभार्थी किसानों के आधार नंबर इस योजना से जोड़ रही है।

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, ''पात्र एवं सही लाभाथर्यिों को योजना का लाभ मिले, इस मकसद से किसानों का आधार नंबर योजना से जोड़ा जा रहा है। अब तक आधार नंबर वाले 42 प्रतिशत लाभाथर्यिों को योजना से जोड़ा जा चुका है।''

उन्होंने कहा कि जिन किसानों के पास आधार कार्ड नहीं हैं, उनके कार्ड बनाने के प्रयास भी किये जा रहे हैं। इस दिशा में कार्य तेजी से चल रहा है ताकि किसानों तक जल्द से जल्द योजना का फायदा पहुंचाया जा सके। शाही ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू कर रही है। इस योजना के तहत न्यूनतम प्रीमियम पर अधिकतम बीमा सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आवश्यकताओं को लेकर संवेदनशील है और उनकी स्थिति में सुधार के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।



Tags:
  • farmer
  • Uttar Pradesh Government
  • Aadhaar number
  • हिंदी समाचार
  • समाचार
  • Crop Loan Redemption Scheme
  • Sun Pratap Shahi