उत्तर प्रदेश: जानिए कृषि यंत्र व कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए किस जिले में कब कर सकते हैं बुकिंग
कृषि यंत्रों व कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए 7 अक्टूबर से बुकिंग शुरू हो गई, जोकि 21 अक्टूबर तक चलेगी।
गाँव कनेक्शन 7 Oct 2021 7:51 AM GMT

किसानों के खेती किसानी का काम आसान बनाने के लिए कृषि विभाग कृषि यंत्रों और कस्टम हायरिंग सेंटर पर अनुदान उपलब्ध करा रहा है, जिसमें रजिस्ट्रेशन करा कर किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
इस योजना के तहत किसान कृषि यंत्रों पर 50% और कस्टम हायरिंग सेंटर पर 40% प्रतिशत तक अनुदान पा सकते हैं।
कौन से मंडल में कब होगी बुकिंग
प्रयागराज- 7 अक्टूबर (प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ व कौशांबी)
झांसी व बस्ती - 8 अक्टूबर (झांसी, जालौन, ललितपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर व संतकबीर नगर)
आजमगढ़ व बरेली- 9 अक्टूबर (आजमगढ़, मऊ, बलिया, शाहजहांपुर, बदायूं व पीलीभीत)
आगरा व वाराणसी- 11 अक्टूबर (आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर व चंदौली)
सहारनपुर व देवीपाटन- 12 अक्टूबर (सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती व बलरामपुर)
अयोध्या व गोरखपुर - 13 अक्टूबर (अयोध्या, सुलतानपुर, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, अमेठी, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर व महाराजगंज)
कानपुर व विंध्याचल - 16 अक्टूबर (कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, मिर्जापुर, सोनभद्र व भदोही)
अलीगढ़ व लखनऊ - 18 अक्टूबर (अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, सीतापुर व उन्नाव)
चित्रकूट धाम व मुरादाबाद - 20 अक्टूबर (चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, अमरोहा, व रामपुर)
मेरठ - 21 अक्टूबर - मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बागपत व हापुड़
प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को सस्ती दर पर कृषि यंत्र एवं कस्टम हायरिंग सेंटर सुलभ कराने हेतु मण्डलवार पंजीकरण की सुविधा दी जा रही है।
— Surya Pratap Shahi (@spshahibjp) October 7, 2021
प्रदेश के किसान भाई जनपदवार निर्धारित तिथि को पंजीकरण कराकर50% तक अनुदान पर कृषि यंत्र और40% अनुदान पर कस्टम हायरिंग सेंटर प्राप्त कर सकते हैं। pic.twitter.com/UitSZNyR0V
कितनी जमा करनी होगी जमानत राशि
दस हजार रुपए तक के अनुदान वाले कृषि यंत्रों के कोई जमानत राशि नहीं जमा करनी होगी। दस हजार रुपए से एक लाख रुपए तक अनुदान वाले कृषि यंत्रों के लिए 2500 जमा करना होगा। जबकि एक लाख रुपए से अधिक अनुदान व कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए 5000 रुपए जमा करना होगा।
कैसे पा सकते हैं लाभ
पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर निर्धारित लक्ष्यों की सीमा तक अनुदान का लाभ मिलेगा। प्री बुकिंग व टोकन जनरेशन के लिए किसान अपने या अपने परिवार के किसी सदस्य के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें। प्री बुकिंग वाले लाभार्थियों को 'आपकी बुकिंग स्वीकार कर ली गई है' का मैसेज भेजा जाएगा। बजट की उपलब्धता के आधार पर टोकन कंफर्म करने का मैसेज अलग से मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
कृषि यंत्रों व कस्टम हायरिंग सेटर के लिए प्री बुकिंग/टोकन प्रकिया
उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के किसान सेवा पोर्टल www.upagriculture.com पर 'यंत्र/खेत तालाब पर अनुदान के लिए टोकन निकालें', लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन प्री बुकिंग/टोकन जनरेट किया जा सकेगा। ऑनलाइन टोकन जनरेट करने बाद मिले चालान के माध्यम से निर्धारित समय के अंदर नजदीकी यूनियन बैंक के किसी भी शाखा में निर्धारित जमानत राशि जमा करनी होगी। चालान रसीद पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाना है, बल्कि यंत्र खरीदने के लिए बाद पोर्टल पर बिल अपलोड करना होगा।
agricuture #story
More Stories