भारी स्टॉक और मामूली मांग की वजह से गिरी चीनी कीमतें
गाँव कनेक्शन 13 April 2018 6:46 PM GMT

नई दिल्ली। स्टॉकिस्टों और थोक उपभोक्ताओं के कम उठाव और भारी मात्रा में उत्पादन के कारण पर्याप्त स्टॉक होने से राष्ट्रीय राजधानी के थोक चीनी बाजार में शुक्रवार को चीनी कीमतों में 25 रुपये प्रति कुंतल की गिरावट दर्ज की गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि चीनी मिलों की निरंतर आपूर्ति के कारण तैयार स्टॉक की प्रचुरता के मुकाबले स्टॉकिस्टों और शीतलपेय एवं आइसक्रीम निर्माता जैसे थोक उपभोक्ताओं की लिवाली घटने से मुख्यत: चीनी कीमतों में गिरावट आई।
मूल्य खंड में चीनी मिल डिलीवरी एम-30 और एस-30 की कीमतें 20-20 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 2,790-2,895 रुपये और 2,780-2,885 रुपये प्रति कुंतल पर बंद हुई। चीनी तैयार एम-30 और एस-30 की कीमतें 10-10 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 2,990-3,090 रुपये और 2,980-3,080 रुपये प्रति कुंतल पर बंद हुई।
मिलगेट खंड में चीनी मवाना और सिंभावली की कीमतें 25-25 रुपये घटकर क्रमश: 2,815 और 2,875 रुपये प्रति कुंतल पर बंद हुई। जबकि चीनी किन्नौजी, बुढ़ाना, थानाभवन और धामपुर की कीमतें 20-20 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 2,895 रुपये, 2,830 रुपये, 2,820 रुपये और 2,790 रुपये प्रति कुंतल पर बंद हुई।
आज के बंद भाव इस प्रकार रहे (भाव रुपये प्रति कुंतल में)
- चीनी खुदरा मूल्य: 31 - 34 रुपये प्रति किलोग्राम
- चीनी तैयार: (एम-30) 2,990 - 3,090, (एस-30) 2,960 - 3,080 रुपये
- चीनी मिल डिलीवरी: (एम-30) 2,790-2,895 रुपये, (एस-30) 2,780 - 2,885 रुपये।
चीनी मिलगेट (शुल्क सहित)
- मवाना 2,815 रुपये
- किन्नौजी 2,895 रुपये
- अस्मोली 2,860 रुपये
- दोराला 2,820 रुपये
- बुढ़ाना 2,830 रुपये
- थानाभवन 2,820 रुपये
- धनोरा 2,885 रुपये
- सिंभावली 2,875 रुपये
- खतौली 2,885 रुपये
- धामपुर 2,790 रुपये
- सकोती 2,805 रुपये
- मोदीनगर 2,820 रुपये
- शामली 2,810 रुपये
- मलकपुर 2,805 रुपये
- रामाला - उपलब्ध नहीं
- अनूपशहर - उपलब्ध नहीं
- बागपत - उपलब्ध नहीं
- मोरना- उपलब्ध नहीं
- चांदपुर- उपलब्ध नहीं
- नजीबाबाद - उपलब्ध नहीं
- ननोटा - उपलब्ध नहीं
More Stories