अजवाइन के निर्यात में 9 साल में 158 फीसदी की वृद्धि

गाँव कनेक्शन | Feb 05, 2022, 07:58 IST
कृषि एवं किसान कल्याण के मुताबिक देश में 30-40 हजार हेक्टेयर में अजवाइन के खेती होती है। वहीं वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 9सालों में अजवाइन का निर्यात तेजी से बढ़ा है।
#exports
नई दिल्ली। भारत के अजवाइन का निर्यात अप्रैल-दिसंबर 2013 के 1.5 मिलियन डॉलर की तुलना में अप्रैल-दिसंबर 2021 में लगभग 158 प्रतिशत बढ़कर 3.7 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया।

भारत अजवाइन मुख्य रुप से अमेरिका और साउदी अरब और कनाडा को जाती है। आंकड़ों के अनुसार अजवाइन के भारतीय निर्यात के प्रमुख देश अमेरिका (23.3 प्रतिशत), सऊदी अरब (20.1 प्रतिशत), कनाडा (11.2 प्रतिशत), नेपाल (11 प्रतिशत) तथा ब्रिटेन (9.1 प्रतिशत) हैं।

कृषि एवं किसान कल्याण के आंकड़ों के मुताबिक साल 2019-20 में देश में 41 हजार हेक्टेयर अजवाइन की खेती हुई थी जबकि 29 हजार मीट्रिक टन उत्पादन हुआ था। वहीं साल 2020-21 के तीसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक 29 हेक्टेयर में अजवाइन की खेती हुई है और 22 हजार मीट्रिक टन उत्पादन का अनुमान है।

लगातार बढ़ रहा है निर्यात

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत के निर्यात में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। जनवरी 2022 में भारत के वस्तु निर्यात में जनवरी 2021 के 27.54 बिलियन डॉलर के मुकाबले 23.69 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह बढ़कर 34.06 बिलियन डॉलर तक जा पहुंचा। जनवरी 2020 के 25.85 बिलियन डॉलर के मुकाबले इसमें 31.75 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

भारत का वस्तु निर्यात 2021-22 (अप्रैल-जनवरी) में 2020-21 (अप्रैल-जनवरी) के 228.9 बिलियन डॉलर की तुलना में 46.53 प्रतिशत बढ़कर 335.44 बिलियन डॉलर तक जा पहुंचा। 2019-20 (अप्रैल-जनवरी) के 264.13 बिलियन डॉलर की तुलना में इसमें 27.0 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई।

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कई सक्रिय कदम उठाती रही है। बाधाओं, समस्याओं तथा विशेष रूप से महामारी के दौरान निर्यातक समुदाय के समक्ष आने वाले व्यवधानों को दूर करने के लिए एक निर्यात निगरानी डेस्क का गठन किया गया है।

ओडीओपी बना बड़ा जरिया

पुराने तथा अप्रचलित प्रावधानों को हटाने के लिए वाणिज्य विभाग के तहत विभिन्न अधिनियमों की समीक्षा की जा रही है। बड़े उत्साह के साथ कई द्विपक्षीय व्यापार समझौतों को आगे बढ़ाया जा रहा है। सरकार एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) जैसी पहलों के जरिये भारत के प्रत्येक जिले को एक निर्यात हब के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। निर्यातकों को विभिन्न निर्यातक केंद्रित योजनाओं के माध्यम से सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। विवेकीकरण तथा गैर अपराधीकरण के जरिये अनुपालनों में कमी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं तथा व्यवसाय करने की सुगमता में सुधार लाने के लिए कई अभिनव पहलें की जा रही हैं।

मंत्रालय ने कहा कि निर्यातकों को लाइसेंसिंग प्रदान करने तथा कार्य से संबंधित उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए एक आईटी आधारित प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकार एक भरोसेमंद आपूर्तिकर्ता के रूप में भारत की वैश्विक स्थिति में सुधार के लिए भारतीय निर्यात की ब्रांडिंग के मूल्य को बढ़ाने पर भी काम कर रही है और देश को वैश्विक मूल्य श्रृंखला के साथ जोड़ने के लिए सक्रिय कदम उठाये जा रहे हैं।

Tags:
  • exports
  • Agricultural export
  • farmes
  • story

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.