पौधे में लगे कीट की खींचे फोटो, तुरंत पाएं उपचार का तरीका
Devanshu Mani Tiwari | Feb 06, 2018, 17:26 IST
अगर आप घर पर तरह तरह के फूलों और बागवानी पौधे उगाना पसंद करते हैं, तो प्लांटिक्स ऐप आपके गार्डेन की और भी अच्छी तरह से देखभाल करने में आपकी मदद कर सकती है।
बागवानी फसलों में सबसे अधिक खतरा कीटों का होता है। फलों व फूलों के पौधों में कई तरह के कीड़े लग जाते हैं, जिनकी पहचान न हो पाने से किसानों को काफी नुकसान सहना पड़ता है। बागवानी फसलों को कीटों के बचाने के लिए प्लांटिक्स ऐप में एक बहुत ही अच्छा फीचर है। अगर आपके बगीचे या फिर खेत में लगे पौधों में आपको किसी कीट का प्रकोप नज़र आता है, पर आप उसे पहचान नहीं पा रहे हैं, तो आप प्लांटिक्स ऐप पर जाकर उस पौधे के सबसे अधिक प्रकोप वाले हिस्से की तस्वीर खीच लें।
खीची गई तस्वीर को ऐप में लगा सेंसर सिस्टम पहचान लेगा और आपको यह बता देगा कि पौधे में कौन सा कीट लगा है। इससे साथ साथ ऐप में उस कीट से पौधे को बचाने का तरीका भी बताया जाता है, जो आपकी फसल में होने वाले नुकसान को कम करने में कारगर साबित होगा।