मवेशी बेचने के लिए ई-पशुहाट पोर्टल लांच

Ashish Deep | Nov 26, 2016, 20:11 IST
PM Narendra Modi
नई दिल्ली (भाषा)। कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज ‘ई-पशुहाट' पोर्टल की शुरुआत की है। पोर्टल की शुरुआत के एक घंटे के भीतर ही अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर सहित कई देशों के लोगों ने इस साइट को देखा।

इस नई वेबसाइट www.epashuhaat.gov.in को अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, रूस और कनाडा से 13,000 से अधिक लोगों ने देखा। इस वेबसाइट के जरिये विभिन्न नस्ल की गाय, भैंस तथा उनके भ्रूण आदि प्राप्त किये जा सकेंगे। इस पोर्टल पर किसानों के लिये सौदे करने की इलेक्ट्रोनिक सुविधा और पशुओं को घर तक पहुंचाने की भी सुविधा है। यह पोर्टल अंग्रेजी में है और इसे जल्द ही सभी क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराया जायेगा।

राधा मोहन सिंह ने इस अवसर पर कहा, ‘‘किसान अच्छी नस्ल के पशुओं को चाहते हैं लेकिन उनकी इस जरूरत को पूरा करने के लिये कोई अधिकृत जरिया नहीं है। इस पोर्टल के जरिये किसान अपनी पसंद के बेहतर नस्ल वाले, रोगमुक्त पशुओं को प्राप्त कर सकेंगे।''

Tags:
  • PM Narendra Modi
  • E portal
  • Animal husbandary
  • Epashuhaat

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.