देश के दिग्गज कृषि के जानकार ने कहा, ऋण माफी कोई समाधान नहीं

गाँव कनेक्शन | Sep 05, 2017, 20:34 IST
agriculture
नई दिल्ली ( भाषा)। प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन ने कहा है कि खेती का काम फायदेमंद होना चाहिये जिससे किसानों की आय बढे़ और युवा इसकी तरफ आकर्षित हों। कृषि क्षेत्र में ऋण माफी इसका दीर्घकालिक समाधान नहीं हो सकता।

उन्होंने प्रोटीन और सूक्ष्मपोषक तत्वों की कमी के मुद्दे से निपटने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) के तहत दलहनों को भी शामिल किये जाने की वकालत की। भारतीय खाद्य एवं कृषि परिषद (आईसीएफए) द्वारा आयोजित एक कृषि सम्मेलन में उन्होंने कहा कि देश को खाद्य सुरक्षा से 'सभी के लिए पोषण सुरक्षा ' की स्थिति को ओर बढना चाहिए।

उन्होंने कहा, “'भारतीय कृषि जलवायु परिवर्तन की समस्या का सामना कर रही है। किसानों की आय नहीं बढ़ रही है। ऋण माफी की निरंतर मांग हो रही है।” उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में ऋण माफी को अधिक समय तक चलाया नहीं जा सकता। भारतीय खेती को आवश्यक रुप से मुनाफे का व्यवसाय बनना चाहिये और किसानों की आय बढाने में मदद मिलनी चाहिये। स्वामीनाथन ने कहा, “युवा लोग खेती के काम की ओर आकर्षित हो सकें ऐसी स्थिति बननी चाहिये।”

फसल का भारी उत्पादन होने के कारण कृषि उत्पादों के दाम घटने से दिक्कत के चलते महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों ने किसानों की ऋण माफी की घोषणा की है।

स्वामीनाथन ने कहा कि भारतीय कृषि क्षेत्र में कई विरोधाभासी बातें हैं जैसे कि हरित क्रांति और किसानों की आत्महत्या, भारी उत्पादन और करोड़ों लोगों का भूखा रहना तथा कृषि की प्रगति और कुपोषण की समस्या। कृषि राज्यमंत्री पुरुपोषत्तम रुपाला ने कहा कि देश में तिलहन का उत्पादन बढ़ाये जाने की आवश्यकता है क्योंकि आयात खेती के क्षेत्र के साथ साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित कर रहा है।

कृषि जानकार एमएस स्वामीनाथन। उनका मानना है कि देश ने दलहन उत्पादन में लगभग आत्मनिर्भरता हासिल कर ली है लेकिन इस उत्पादन स्तर को बनाये रखे जाने की आवश्यकता है। रुपाला ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फसल बीमा योजना और इलेक्ट्रॉनिक मंच से 540 मंडियों को जोड़ने जैसे सरकार की विभिन्न पहलकदमियों की बात की ताकि किसानों की आय को दोगुना किया जा सके।



Tags:
  • agriculture
  • farmer
  • खेती किसानी
  • किसान
  • स्वामीनाथन
  • जलवायु परिवर्तन
  • युवा किसान
  • swaminathan
  • आईसीएफए

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.