0

सूखे मेवों का बाजार 2020 तक 30,000 करोड़ रुपए का होगा: अनुमान

गाँव कनेक्शन | Oct 19, 2016, 12:15 IST
Mumbai
मुंबई (भाषा)। भारतीय सूखे मेवे के बाजार का आकार वर्ष 2020 तक दोगुना होकर लगभग 30,000 करोड़ रुपए का होने की संभावना है, जिसका कारण स्वास्थ्य की आवश्यकताओं को लेकर बढ़ती जागरूकता, बेहतर उपलब्धता और सही तरीके से की जाने वाली पैकिंग है।

रॉयल ड्राय फ्रूट्स रेंज के प्रबंध निदेशक अन्शुल अग्रवाल ने यहां एक बयान में कहा, भारत के सूखे मेवे के बाजार का आकार मौजूदा समय में 15,000 करोड़ रुपए (4,50,000 टन लगभग) का होने का अनुमान है जो मात्रा के स्तर पर लगभग 10 लाख टन पहुंच जाने की संभावना है जिसके कारण इस उद्योग का आकार 30,000 करोड़ रुपए के स्तर को लांघ जा सकता है।

उपभोक्ताओं में अब सूखे मेवे के स्वास्थ्य पर होने वाले गुणकारी प्रभावों को लेकर जागरूकता बढ़ी है।

Tags:
  • Mumbai
  • Indian dry fruit market
  • Royal Dry Fruits range Anshul Agarwal MD

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.