तेल तिलहन बाजार में भाव स्थिर, मंगलवार को बंद मंडी भाव इस प्रकार रहे

गाँव कनेक्शन | Nov 27, 2018, 12:45 IST
#commodities news
नई दिल्ली। मलेशिया में तेल भाव में गिरावट के बीच यहां दिल्ली थोक तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को लिवाल नदारद रहे तथा खाद्य एवं अखाद्य तेल की कीमतें अपरिवर्तित रहीं। बाजार सूत्रों ने बताया कि वायदा कारोबार में गिरावट के कारण सरसों के भाव 200 रुपए टूटकर 8,200 रुपए प्रति कुंतल पर बंद हुए। जबकि, सरसों एक्सपेलर पक्की घानी 10 रुपए टूटकर 1,300- 1,550 रुपए प्रति कुंतल पर बंद हुई।

कच्चा पाम तेल (एक्स-कांडला) और बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा) 50 - 50 रुपए के नुकसान के साथ क्रमश: 4,950 रुपए प्रति कुंतल और 6,700 रुपए प्रति कुंतल रह गयी। अन्य सभी खाद्य एवं अखाद्य तेलों के थोक भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। आज बंद भाव (प्रति कुंतल) इस प्रकार रहे।

सरसों बीज- 4,080 से 4,125 रुपए, मूंगफली- 4,500 से 4,700 रुपए, वनस्पति घी (15 लीटर टिन) 1,000 से 1,200 रुपए, खाद्य तेल: मूंगफली मिल डिलीवरी (गुजरात)- 9,400 रुपए, मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड (प्रति टिन) दिल्ली- 1,660 से 1,710 रुपए, सरसों एक्सपेलर (दादरी)- 8,200 रुपए, सरसों पक्की घानी- 1,300 से 1,550 रुपए (प्रति टिन), सरसों कच्ची घानी- 1,560 से 1,660 रुपए (प्रति टिन), तिल तेल मिल डिलीवरी- 11,000 से 19,000 रुपए, सोयाबीन रिफाइंड दिल्ली- 8,000 रुपए, सोयाबीन रिफाइंड मिल डिलीवरी (इंदौर)- 7,700 रुपए, सोयाबीन डीगम (कांडला)- 6,950 रुपए, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एक्स कांडला- 4,950 रुपए, बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा)- 6,700 रुपए, पामोलीन (आरबीडी) दिल्ली- 6,550 रुपए, पामोलीन (कांडला)- 5,900 रुपए, नारियल तेल- 2,620 - 2,820 रुपए, अखाद्य तेल: अलसी- 8,900 रुपए, अरंडी- 10,800 से 11,000 रुपए और नीम- 8,950 से 9,000 रुपए। खल: मक्का खल- 2,700 रुपए।

(भाषा से इनपुट)




Tags:
  • commodities news
  • commodity news
  • oilsees market
  • mandi bhav
  • mandi price

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.