0

पशु चिकित्सा शिविर में पशुपालकों ने पशुओं का कराया इलाज

Diti Bajpai | Dec 07, 2018, 08:25 IST
#gaonconnection
लखनऊ। लल्लू यादव की गाय पिछले कई दिनों से चारा नहीं खा रही थी और न ही दूध दे रही थी लेकिन अब उनको पता है कि यह समस्या उनकी गाय को क्यो हुई और उनको इसके लिए दवाईं भी मिली है।

RDESController-2583
RDESController-2583


लखनऊ जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर कुनौरा गांव में गाँव कनेक्शन मेला का आयोजन किया गया, जिसमें पशु स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। इस शिविर में लल्लू जैसे सैकड़ों पशुपालकों ने अपने पशुओं का इलाज कराया और मुफ्त दवाएं भी ली।

RDESController-2584
RDESController-2584


पशु चिकित्सा शिविर में मुफ्त चिकित्सा सेवा और औषधि वितरण, पशु चिकित्सा शिविर, पशु परीक्षण, बधियाकरण और टीकाकरण, लघु शल्य चिकित्सा, कृमिनाशक दवापान, बांझपन चिकित्सा, कृत्रिम गर्भाधान, पशुधन बीमा जैसे कई सेवाएं पशुपालकों को दी गई। पशुपालन विभाग, उत्तर प्रदेश के उपनिदेशक डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया, ''पशुपालकों को इलाज के इधर-उधर न भटकना पड़े इसके लिए प्रदेश के हर जिलों में ऐसे में लगाए जा रहे हैं, जिससे पशुपालकों को एक जगह पर सभी तरह की चिकित्सा मिल सके।''

RDESController-2585
RDESController-2585


सिंह आगे बताते हैं, ''भारत सरकार के बजट से ही पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर ऐसे पशु मेले लगाए जा रहे हैं। इस मेले पशुपालकों को मुफ्त दवा, मिनिरल मिक्चर, कृमि नाशक दवाएं दी जा रही है। साथ बीमारियों के बारे में पशुपालक खुद जान रहे। पशुओं को बीमारी से कैसे बचाया जाए और उत्पादन कैसे बढ़ें इसके बारे में भी जागरुक किया जाता है।"

RDESController-2586
RDESController-2586


19वीं पशुगणना के अनुसार के उत्तर प्रदेश में 205.66 लाख गोवंशीय, 306.25 लाख महिषवंशीय, 13.54 लाख भेड़, 155.86 लाख बकरी, 13.34 लाख सूकर और 186.68 लाख (कुक्कुट) है। प्रदेश के 70 प्रतिशत लघु, सीमांत और भूमिहीन किसानों द्वारा पशुपालन व्यवसाय किया जा रहा है। पशुधन के माध्यम से देश की सकल घरेलू उत्पादन में लगभग नौ प्रतिशत का सीधा योगदान है।

RDESController-2587
RDESController-2587


इस मेले में न सिर्फ पशुओं का निशुल्क इलाज हुआ बल्कि मौके पर दुधारू पशुओं के बीमा की पशुपालकों ने जानकारी ली। दूध देने वाली गाय का चार हजार रुपये प्रति लीटर के हिसाब से 60 हजार रुपये तक का बीमा होगा। वहीं छह हजार रुपये प्रति लीटर के हिसाब से भैंस का भी अधिकतम 60 हजार रुपये का बीमा करवाए।

मेले में गदेला गाँव से आईं जुगरा काफी खुश थीं वो बताती हैं, इस मेले में हमने डॉक्टर को भी दिखाया है अपने पशुओं के मिनिरल मिक्चर भी लिया है और पेट के कीड़े की दवा भी ली। यहां आकर हम बहुत खुश हैं।''

RDESController-2588
RDESController-2588


पशु चिकित्सा में आए सैंकड़ों पशुओं को इलाज किया गया। मेले पशुओं को इलाज कर रहें बी.के.टी के पशुचिकित्सक अधिकारी डॉ ओम प्रकाश बताते हैं, "ज्यादा पशुपालक पशुओं के थनों की दिक्कतों को लेकर आए साथ कुछ पशुपालकों ने अपने पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान भी कराया। ऐसे मेलों को पशुपालकों को काफी फायदा मिलता।'' मेले में आए पशुपालकों को सर्दियों में अपने पशुओं का रख-रखाव किस तरह करें इसके बारे में भी बताया गया।

RDESController-2589
RDESController-2589


RDESController-2590
RDESController-2590


RDESController-2591
RDESController-2591


Tags:
  • gaonconnection
  • Gaon Connection Mela
  • gaonconnection mela 2018
  • पशुधन
  • Livestock

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.