इलाहाबाद के चुनावी रोड शो में आज अमित शाह और राहुल-अखिलेश होंगे आमने-सामने

गाँव कनेक्शन | Feb 21, 2017, 12:01 IST
akhilesh yadav
इलाहबाद। उत्तर प्रदेश के चौथे चरण के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियाँ ज़ोरों शोरों से चुनावी मैदान में अपने दमख़म दिखा रही है। आज यानि मंगलवार को चौथे चरण के चुनावी प्रचार का आखरी दिन है। आज राहुल गाँधी और अखिलेश यादव इलाहबाद में अपनी उम्मीदवारी को साबित करने के लिए रोड शो करेंगे वहीँ बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह भी इलाहबाद में आज रैली और अल्लापुर में रोड शो करते नज़र आएंगे।

राहुल और अखिलेश का ये साझा रोड शो आज दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। रोड शो की शुरुआत आनंद भवन से होकर सिविल लाइन्स होते हुए गोल पार्क तक जाएगी। वहीँ दूसरी तरफ बीजेपी के अमित शाह भी इलाहबाद के अल्लापुर में रोड शो करते नज़र आएंगे जिसके बाद वो शाम को वाराणसी के लिए प्रस्थान कर देंगे। अमित शाह का रोड शो दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।

Tags:
  • akhilesh yadav
  • rahul gandhi
  • amit shah
  • UP Election 2017
  • roadshow
  • BJP rally

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.