यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव फरवरी के दूसरे हफ्ते में

गाँव कनेक्शन | Dec 19, 2016, 21:46 IST
नई दिल्ली (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव फरवरी के दूसरे हफ्ते और मार्च की शुरुआत के बीच होने की संभावना है। जानकार सूत्रों ने सोमवार को यह बात कही। सूत्रों ने कहा कि चुनाव आयोग दिसंबर के अंतिम हफ्ते तक तिथियों की घोषणा कर सकता है।

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अगले वर्ष तक अपनी नई विधानसभा का गठन करेंगे। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला हो सकता है। पंजाब में नई पैठ बनाई आम आदमी पार्टी (आप) ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाया है।

सूत्रों ने कहा कि चुनाव आयोग विद्यालयों की बोर्ड परीक्षा शुरू होने के पहले फरवरी के दूसरे हफ्ते से मार्च की शुरुआत के बीच तिथि रख सकता है। सूत्रों के अनुसार आयोग ने राज्य सरकारों को बोर्ड और इंटर की परीक्षाओं की तिथियां तय करने से पहले उससे विमर्श करने को कहा है।

Tags:
  • Election Commission
  • Punjab
  • UP Election 2017
  • UP board Exam

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.