कांग्रेस की वजह से चुनाव हारा: रविदास

गाँव कनेक्शन | Mar 12, 2017, 14:43 IST
कांग्रेस
लखनऊ (भाषा)। लखनऊ (मध्य) विधानसभा सीट पर मामूली अंतर से चुनाव हारे वरिष्ठ सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने अपनी पराजय के लिये कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि वह इस पार्टी से गठबंधन जारी रखने को लेकर पार्टी फोरम पर अपनी राय रखेंगे।

मेहरोत्रा ने ‘कहा कि कांग्रेस से सपा के गठबंधन के बावजूद लखनऊ (मध्य) सीट पर कांग्रेस ने मारुफ खां के रुप में अपना प्रत्याशी उतारकर उन्हें चुनाव हरवा दिया। इस क्षेत्र में प्रदेश विधानभवन के साथ-साथ तमाम वीआईपी क्षेत्र आते हैं और यहां उन्हें पराजय मिलने से ना सिर्फ उनकी छवि खराब हुई है, बल्कि पूरे प्रदेश में सपा के खिलाफ गलत संदेश भी गया है।

उन्होंने कहा कि उनकी हार के लिये कांग्रेस जिम्मेदार है। इस पार्टी के प्रत्याशी ने करीब 13 हजार वोट काट लिये। अगर कांग्रेस अपना उम्मीदवार ना खडा करती तो वे वोट उन्हें मिल जाते और उन्हें भाजपा प्रत्याशी बृजेश पाठक के हाथों 5094 मतों से पराजय का सामना ना करना पड़ता।

इस सवाल पर कि क्या वह कांग्रेस के साथ गठबंधन को आगे जारी रखने का विरोध करते हैं, मेहरोत्रा ने कहा कि वह इस बारे में पार्टी फोरम के सामने अपनी बात रखेंगे।

मालूम हो कि प्रदेश की निवर्तमान अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मेहरोत्रा को भाजपा प्रत्याशी बृजेश पाठक से 5094 मतों से हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ मध्य सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की तादाद करीब 28 प्रतिशत है। माना जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से मारुफ खां के खड़े होने से यह वोट बंट गया और भाजपा को फायदा हो गया।

Tags:
  • कांग्रेस
  • समाजवादी पार्टी
  • यूपी विधानसभा चुनाव
  • लखनऊ (मध्य) विधानसभा सीट

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.