हिमाचल प्रदेश: सुजानपुर सीट से हारे धूमल, स्वीकार की हार

गाँव कनेक्शन | Dec 18, 2017, 18:19 IST

शिमला (भाषा)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जहां भाजपा अगली सरकार के गठन की तरफ बढ़ती लग रही है, वहीं पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित किए गए प्रेम कुमार धूमल को सुजानपुर सीट से हार का सामना करना पड़ा।

करीब 3500 वोट से हारे

पूर्व मुख्यमंत्री को उनके कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी राजिंदर सिंह राणा ने करीब 3,500 वोट से हराया। धूमल ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि नतीजा अप्रत्याशित है और पार्टी आत्मविश्लेषण करेगी। उन्होंने भाजपा की शानदार जीत के लिए विजयी उम्मीदवारों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इस बीच ऊना जिले की कुटलेहड सीट से जीतने वाले भाजपा उम्मीदवार वरिंदर कंवर ने धूमल के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की।