पूर्ण बहुमत की ओर भाजपा, पाकिस्तान सहित तमाम देशों से आए बधाई संदेश

गाँव कनेक्शन | May 23, 2019, 08:29 IST
#General Elections 2019
लखनऊ। आमचुनावों के नतीजों के लिए मतगणना जारी है। दोपहर दो बजे तक आए रूझानों के अनुसार, ये साफ दिख रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए बधाई भरा ट्वीट लिखा-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिन भर से कई देशों के राज्याध्यक्ष बधाई संदेश भेज चुके हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया, इज़राइल, श्रीलंका और मॉरिशियस के प्रधानमंत्रियों के साथ फ्रांस और मालदीव्स के राष्ट्रपतियों ने भारत के प्रधानमंत्री को फोन कर बधाई दी। ये लोग पहलेही उन्हें लिखित संदेश भेज चुके हैं।

रूस के राष्ट्रपति व्लादमिर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर बधाई दी।

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने टेलीफोन पर प्रधानमंत्री को बधाई दी।

चीन के राष्ट्रपति शी ज़िनपिंग ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी।

वियतनाम के प्रधानमंत्री नगुएन ज़ुआन फुक ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जीत की बधाई दी।

आबू धाबी के राजकुमार शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाह्यन ने भी प्रधानमंत्री को बधाई संदेश दिया।

पड़ोसी देश भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक ने भी फोन पर बात कर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं।

इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को बधाई दी।

पड़ोसी देश बंग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी।

नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओलि ने भी भारत के प्रधानमंत्री को बधाई दी।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गानी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जीतने की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारत के लोगों से इतना मजबूत जनादेश मिलने पर बहुत बधाई।

इससे पहले पड़ोसी देश श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देने के लिए ट्वीट किया-

देश भर की 542 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं और मतगणना जारी है। सात चरणों में हुए इस चुनाव में 67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर उम्मीदवारों का भाग्य तय किया। मतगणना के दिन देश भर की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि 272 का जादुई आंकड़ा कौन सा गठबंधन प्राप्त करता है। फिलहाल पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी बहुमत के आंकड़ों को पार करती नजर आ रही है। दोपहर तक के रूझानों के मुताबिक एनडीए 300 सीट के आंकड़ों को भी पार करते हुए दिख रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि नरेन्द्रभाई मोदी को चुनावों में भाजपा के लिए इस अभूतपूर्व जीत की बहुत बधाई।

Tags:
  • General Elections 2019
  • BJP
  • World Leaders

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.