0

नरेंद्र मोदी जी को बधाई देता हूं; स्मृति ईरानी अमेठी की जनता को प्‍यार से रखें: राहुल गांधी

गाँव कनेक्शन | May 23, 2019, 13:05 IST
#गाँव कनेक्शन
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने लगे हैं और अब करीब-करीब तस्‍वीर साफ हो गई है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी फिर एक बार सरकार बनाने जा रही है। चुनाव के नतीजों के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की और हार स्‍वीकार की। राहुल ने कहा, ''मैंने कैंपेन में कहा था कि जनता मालिक है और जनता ने आज अपना फैसला साफ दिया है।''

राहुल ने आगे कहा, ''मैं सबसे पहले नरेंद्र मोदी और बीजेपी को बधाई देता हूं। मैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दिल से बधाई देता हूं। कांग्रेस की अलग सोच है, नरेंद्र मोदी जी की अलग सोच है। यह दो विचारधाराओं की लड़ाई है।''

राहुल ने कहा, ''आज यह मायने नहीं रखता कि मैं क्‍या सोचता हूं। मैं अपने कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं कि डरिए मत, हम लड़ेंगे और हमारी विचारधार जीतेगी। चाहे कुछ भी हो जाए मैं प्‍यार से बोलूंगा, यह मेरी जिम्‍मेदारी है। स्मृति ईरानी को कहूंगा कि अमेठी की जनता को प्‍यार से रखें।''

अमेठी में स्मृति ईरानी 265792 मतों के साथ आगे चल रही हैं वहीं राहुल गांधी 237749 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं। वहीं केरल की वायनाड सीट पर राहुल रिकॉर्ड मतों से आगे चल रहे हैं। अब तक हुई गिनती के बाद राहुल 8,38,371 वोटों से आगे चल रहे हैं, जो अपने आप में बड़ी संख्या है.

बता दें, 2014 के लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से राहुल गांधी को 4,08,651 वोट मिले थे और और बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी को 3,00,748 मिले थे। इस सीट पर कांग्रेस के राहुल गांधी ने 1,07,903 मतों से जीत दर्ज की थी।

Tags:
  • गाँव कनेक्शन

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.