18 फरवरी से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

Bidyut Majumdar | Sep 16, 2016, 16:02 IST

इलाहाबाद।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने गुरुवार को हाईस्कूल औरइंटरमीडिएटकीबोर्डपरीक्षा2016की तारीख जारी कर दी है। आगामी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18फरवरी से 21मार्च तक चलेंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 9 मार्च और इंटरमीडिएट की परीक्षा 21 मार्च तक चलेगी।

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं दो पालियों सुबह 7:30से 10:45 और दोपहर को 2से 5:15 के बीच होंगी। 10वीं की परीक्षा 15 कार्यदिवसों जबकि 12 वीं के पेपर 25 कार्यदिवसों में पूरे होंगे। 2016की हाईस्कूल परीक्षा में 37,49,977तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में 30,43,057 कुल 67,93,034परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पिछले साल की तुलना में 10वीं में 2,51,547और 12वीं में 1,18,289कुल 3,69,836परीक्षार्थी बढ़े हैं। 2015 की बोर्ड परीक्षा में 10वीं में 34,98,430और 12वीं में 29,24,768 कुल 64,23,198परीक्षार्थी पंजीकृत थे।बोर्डपरीक्षा के लिए12 हजार से अधिक केन्द्र बनने की संभावना है। बोर्ड सचिव शैल यादव ने बताया कि 31 जिले नकल की दृष्टि से अति संवेदनशील हैं। इन जिलों में जो कॉपियां भेजी जा रही हैं, उनमें कोडिंग कराई जा रही है।

Tags:
  • India