लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, बस की टक्कर में 7 की मौत
गाँव कनेक्शन | Jun 11, 2018, 06:43 IST
कन्नौज। (भाषा) उत्तर प्रदेश के कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रविवार रात छात्रों से भरी एक बस हरिद्वार जा रही थी, कन्नौज में एक दूसरी बस ने इसमें टक्कर मार दी। हादसे में 6 छात्रों और १ शिक्षक की मौत हो गई। जबकि 3 से ज्यादा छात्र घायल हो गए। मृतक यूपी के संतकबीर नगर के प्रभा देवी विद्यालय के थे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को २-२ लाख जबकि घायलों को 50 - 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की बात कही है।
जानकारी के अनुसार संतकबीर नगर से बीटीसी के छात्र अपने की शिक्षकों के साथ बस से हरिद्वार जा रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस हाईवे पर उनकी बस का डीजल खत्म हो गया तो वो दूसरी बस से डीजल निकालकर भर रहे थे, इस बीच रोडवेज की एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी। मरने वालों में एक शिक्षक भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार संतकबीर नगर से बीटीसी के छात्र अपने की शिक्षकों के साथ बस से हरिद्वार जा रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस हाईवे पर उनकी बस का डीजल खत्म हो गया तो वो दूसरी बस से डीजल निकालकर भर रहे थे, इस बीच रोडवेज की एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी। मरने वालों में एक शिक्षक भी शामिल है।
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने प्रभा देवी विद्यालय, संतकबीर नगर के 6 बी.टी.सी. छात्रों तथा एक शिक्षक की कन्नौज में दुर्घटना में मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 11, २०१८ हादसे में इन लोगों की गई जान
1. महेश कुमार गुप्ता पुत्र कृष्णमुरारी गुप्ता, मेहदावल रोड मोतीनगर, खलीलाबाद।
2. अभय प्रताप सिंह पुत्र देवेन्द्र कुमार सिंह थवाई पार, खलीलाबाद।
3. मिथिलेश कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद नकटा,घनघटा संतकबीरनगर।
4. विशाल कुमार पुत्र प्रकाश चन्द्र सहजनवा गोरखपुर।
5. जितेंद्र कुमार यादव पुत्र यशवंत यादव, चकिया भीटी रावत, गोरखपुर।
6. सतीश पुत्र रामफेर, जगदीशपुर शुकलियान संतकबीरनगर।