एयर इंडिया के विमान से टकराया पक्षी

गाँव कनेक्शन | Feb 06, 2017, 14:52 IST
एयर इंडिया
जयपुर (भाषा)। भोपाल से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को ईंधन की कमी के कारण जयपुर के सांगानेर हवाईअड्डे पर सोमवार को प्राथमिकता के आधार पर उतारा गया। विमान उतरने के बाद की गयी जांच में ईंधन के रिसाव और विमान से पक्षी टकराने का पता चला। सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निदेशक जे एस बल्हारा और एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि भोपाल से दिल्ली जा रहे विमान को दिल्ली हवाईअड्डे पर मौसम की खराबी के कारण जयपुर भेजा गया। बल्हारा के अनुसार विमान के पायलट ने विमान में ईंधन की कमी को देखते हुए इसे प्राथमिकता के आधार पर उतारे जाने की मंजूरी देने का आग्रह किया जिसे स्वीकार कर लिया गया। विमान के उतरने के बाद जांच में ईंधन के रिसाव की बात सामने आयी। उन्होंने बताया कि विमान में 122 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। विमान से पक्षी टकराने की जानकारी एयर इंडिया ने हमें नहीं दी है, संभवत: इंदौर में विमान से पक्षी टकराया है।

इधर, एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि विमान से पक्षी टकराया है। सभी यात्रियों को बसों से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है। विमान को जयपुर के सांगानेर हवाईअड्डे पर ही रोक लिया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मौसम खराब होने के कारण एयर इंडिया के दो और विमानों को दिल्ली से जयपुर भेजा गया। मौसम साफ होने के बाद पुन: दोनों विमान दिल्ली रवाना हो गये हैं।

Tags:
  • एयर इंडिया
  • ईंधन
  • पक्षी

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.