अवैध कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं :नेहा जैन,एसडीएम सदर

Ashwani Kumar Dwivedi | Jan 18, 2018, 15:56 IST

उत्तर प्रदेश सरकार का एंटी भूमाफिया अभियान रंग ला रहा है। पूरे प्रदेश में युद्ध स्तर पर सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाने का अभियान चल रहा है।

कल लखनऊ जनपद के सदर तहसील में आने वाले घैला ग्राम पंचायत में उपजिलाधिकारी सदर नेहा जैन के आदेश पर युवक मंगल दल की गाटा संख्या 849 पर ट्रैक्टर चलवाकर 1.014 हेक्टयर जमीन को मुक्त कराया गया।मौके पर लेखपाल विमल किशोर त्रिवेदी,संगम लाल नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद था।

लखनऊ सदर की उपजिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया की, "तहसील सदर में कुल 335 हेक्टेयर जमीन पर अवैध कब्जे चिन्हित किये गए हैं, जो कि रिकॉर्डेड हैं। इनमे से 70 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि एंटी भूमाफिया अभियान के तहत खाली कराई जा चुकी हैं। शेष जमीन भी जल्द से जल्द खाली करायी जाएगी।कोई भी अवैध कब्जेदार बचेगा नहीं।घैला गाँव की जमीन पर घैला के ही दुर्जन पुत्र शीतल का कब्जा था ,बेदखली की कार्यवाही करते हुए इनसे जुर्माना वसूला जाएगा।सभी अवैध कब्जे छुड़ाकर अवैध कब्जेदारों पर बेदखली की कार्यवाही के साथ जुर्माना होना तय है।"



Tags:
  • Anti bhoo mafia task force