यूपी के चार करोड़ लोगों को मिला मुफ़्त इलाज वाला आयुष्मान कार्ड

गाँव कनेक्शन | Nov 17, 2023, 14:11 IST
उत्तर प्रदेश में अब आम जनता भी बड़े निजी अस्पतालों में मुफ़्त इलाज करा सकेगी; राज्य सरकार ने प्रदेश में 70 प्रतिशत परिवारों के आयुष्मान कार्ड बना कर रिकॉर्ड कायम किया है।
#Ayushman Bharat
बेहतर इलाज के लिए अब आपको सिर्फ बड़े सरकारी अस्पतालों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी; प्रदेश सरकार ने चार करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड दे दिया है जिससे वो कहीं भी इलाज करा सकते हैं वो भी बिल्कुल मुफ़्त।

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना चला रही है; पूरे देश में इस समय आयुष्मान कार्ड बनाने का काम हो रहा है, चार करोड़ कार्ड बनाकर उत्तर प्रदेश नंबर एक पर आ गया है।

सरकार का दावा है कि प्रदेश के साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ भी लोगों तक पहुँचाया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में कुल लाभार्थियों में से 70 प्रतिशत परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।

प्रदेश सरकार ने पात्र लाभार्थियों के शत-प्रतिशत कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया है। अब तक प्रदेश के 3,662 अस्पतालों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ा गया है।

उत्तर प्रदेश पूरे देश में 4 करोड़ 15 लाख 41 हजार 992 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाकर पहले पायदान पर है, जबकि दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश है, जहाँ अब तक 3 करोड़ 70 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश का नंबर आता है।

वहीं तीसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ है, जहाँ 2 करोड़ 3 लाख कार्ड धारक हैं, जबकि चौथे स्थान पर कर्नाटक और पांचवें स्थान पर आंध्र प्रदेश है। जबकि कर्नाटक में 1 करोड़ 51 लाख और आंध्र प्रदेश में 1 करोड़ 40 लाख आयुष्मान कार्ड धारक हैं।

खास बात ये है कि अब तक प्रदेश के 3,662 अस्पतालों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जा चुका है ताकि इलाज के लिए लाभार्थियों को इधर उधर न भटकना पड़े। इसमें 1118 सरकारी और 2544 निजी अस्पताल शामिल हैं। इन अस्पतालों की तरफ से 27,62,262 लाभार्थियों का इलाज किया जा चुका है; जिसमें किडनी ट्रांसप्लांट, हार्ट सर्जरी, हार्ट डिजीज, कूल्हा-घुटना प्रत्यारोपण और कैंसर के इलाज के साथ सर्जरी कराने वाले 4,37,290 लाभार्थी भी शामिल हैं।

Tags:
  • Ayushman Bharat

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.