बाज़ार में आएगी 93,507 मीट्रिक टन दाल, घटेंगी कीमतें

अभिषेक वर्मा | Sep 16, 2016, 16:02 IST
India
लखनऊ।जुलाई व अगस्त के महीने में दाल के भाव 200 रूपये प्रति किलो से भी ज्यादा हो गये थे। आम आदमी की थाली से लगभग-लगभग दाल गायब ही हो चुकी थी। जब स्थिति नियन्त्रण से बाहर होने लगी, तो राज्यों की सरकार ने छापेमारी कीकार्रवाईशुरू की।

नतीजा ये रहा कि 15 दिसम्बर 2015 तक पूरे देश के 14 राज्यों (जहां-जहां कार्रवाई हुई) में 93,507 मीट्रिक टन दाल जब्त की गयी। ये कार्रवाई दालों की भारी मात्रा में बिक्री या निलामी के वक्त की गयी है। दाल की उपलब्धता बढ़ाने के लिए जब्त की गयी दाल को बाज़ार में लाया जाएगा

राज्यों में हुयी छापेमारी की बात करें तो इसमें महाराष्ट्र सबसे आगे रहा। महाराष्ट्र सरकार ने पूरे राज्य में अब तक 5250 छापे मारे है, जिनमें 86709 मीट्रिक टन दाल जब्त की गयी है। 79478 मीट्रिक टन दाल का निपटान तो कर लिया गया, मगर 7230 मीट्रिक टन दाल को कब्ज़े में ले लिया गया है।

इस कार्रवाई में पकड़ी गयी दालों का सबसे कम निपटान कर्नाटक में हुआ। कर्नाटक सरकार नें 1351 छापे मारे हैं जिनमें 25545 मीट्रिक टन दाल पकड़ी गयी, जिनमें 5787 मीट्रिक टन दाल का निपटान कर दिया गया, लेकिन 19758 मीट्रिक टन दाल को सरकार ने अपने कब्ज़े में ले लिया है।

देश की राजधानी दिल्ली में सिर्फ एक ही छापा मारा गया। जहां से कुल 81 मीट्रिक टन दाल ज़ब्त की गयी।

15-12-2015 तक राज्यवार जब्त की गई दालों का विवरण इस प्रकार है (मात्रा- मीट्रिक टन में)

क्रम संख्‍या No

राज्य



छापामारी, जब्त मात्रा और निपटान (मीट्रिक टन)

छापे

जब्त की गई मात्रा

निपटान मात्रा

शेष

1

छत्तीसगढ़

112

5447.93

3747.24

1700.69

2

हरियाणा

1652

14.60

0.20

14.40

3

कर्नाटक

1351

25545.82

5787.75

19758.08

4

मध्य प्रदेश

969

3373.60

2020.01

1115.60

5

महाराष्ट्र

5250



86709.39

79478.91

7230.48

6

तेलंगाना

1924

3316.84

5.12

3311.72

7

राजस्थान

840

2653.11

704.11

1949.00

8

झारखंड

140

282.02

शून्य

282.02

9

ओडिशा

180

1410.26



1403.86

6.40

10

अंध्र प्रदेश

1300

1361.52

352.50

1009.02

11

गुजरात

203

53.01



शून्य

53.01



12

हिमाचल प्रदेश

500

3.42



शून्य

3.42



13

एनसीटी दिल्ली

01

81.29

8.13

73.16

14.

बिहार

299

360.41

शून्य

360.41





कुल

14721

130613.22

93507.83

36967.41







Tags:
  • India

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.