लाहौर में पंजाब असेंबली के पास धमाका, ट्रैफिक पुलिस डीआईजी समेत 10 लोगों की मौत

गाँव कनेक्शन | Feb 13, 2017, 20:15 IST
Punjab Assembly
लाहौर (भाषा)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की असेंबली के बाहर एक विरोध रैली के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया जिससे दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और करीब 40 अन्य घायल हो गए।

लाहौर यातायात पुलिस प्रमुख कैप्टन (सेवानिवृत्त) मोबीन अहमद और लाहौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जाहिद गोंडाल इस विस्फोट में मारे गए। यह धमाका पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 10 लोग मारे गए और 40 अन्य घायल हो गए। यह धमाका दवा विक्रेताओं की विरोध रैली में हुआ।

लाहौर के पुलिस प्रमुख अमीन वैंस ने कहा, ‘उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोबीन अहमद इस विस्फोट में मारे गए हैं।’ बहरहाल, उन्होंने हताहत हुए दूसरे के लोगों के बारे पुष्टि नहीं की है।

उन्होंने कहा, ‘फिलहाल मैं अहमद की मौत की पुष्टि कर सकता हूं।’ डीआईजी अहमद पर बलूचिस्तान में तैनाती के दौरान हमला हुआ था जिसमें वह बाल बाल बच गए थे। लाहौर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह आत्मघाती हमला था और हमलावर ने रैली स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया।

पंजाब के कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह ने इसकी पुष्टि की है कि यह आत्मघाती हमला था और इसमें ‘कुछ पुलिस अधिकारी' मारे गए हैं। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई।

Tags:
  • Punjab Assembly
  • lahore bomb blast
  • seven people killed
  • DIG traffic police
  • farmacist protest

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.