प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 104 उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण पर इसरो दल को दी बधाई : किरण कुमार

Sanjay Srivastava | Feb 15, 2017, 10:50 IST
narendra modi
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के प्रमुख ए एस किरण कुमार ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 104 उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण पर इसरो दल को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने एक ही रॉकेट के जरिए 104 उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण के लिए वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए कहा कि इस अहम उपलब्धि ने भारत को गौरवांवित किया है।

कार्टोसैट-2 श्रृंखला के पृथ्वी पर्यवेक्षण उपग्रह और 103 नैनो उपग्रहों को ले जाने वाले पीएसएलवी-सी37 ने श्रीहरिकोटा से उड़ान भरी। पीएसएलवी-सी37 ने भारत के कार्टोसैट-2 श्रृंखला के उपग्रह और दो अन्य उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया। अन्य उपग्रहों में 101 नैनो उपग्रह हैं, जिनमें से इजरायल, कजाकस्तान, द नीदरलैंड्स, स्विट्जरलैंड व संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक-एक और अमेरिका के 96 तथा भारत के दो नैनो उपग्रह शामिल हैं।

इन सभी उपग्रहों का कुल वजन लगभग 1,378 किलोग्राम है।

Tags:
  • narendra modi
  • isro
  • Chennai
  • ISRO chairman
  • 104 satellites
  • PSLV-C37
  • Indian rocket
  • Polar Satellite Launch Vehicle
  • PSLV 104 satellites
  • PSLV-XL
  • AS Kiran Kumar
  • CARTOSAT-2

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.