गाजियाबाद, नोएडा में सीएनजी के दाम बढ़े, जाने कितने रुपए की हुई बढ़ोत्तरी
गाँव कनेक्शन | Sep 03, 2017, 13:53 IST
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की जनता पर मंहगाई का बोझ एक बार फिर बढ़ने जा रहा है। प्रदेश के तीन शहरों में सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) के दामों में 3.52 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बढ़ोत्तरी हुई है। इन शहरों में उपभोक्ताओं को अब सीएनजी 44.42 रुपये प्रति किलो की बजाए 47.94 रुपए प्रति किलो में मिलेगी। बढ़ी हुई कीमतें 2-3 सितंबर की मध्य रात्रि से लागू हो गई हैं।
अगर आप यूपी के गाजियाबाद, नोएडा या फिर ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और सीएनजी गाड़ी चलाते हैं, तो फिर आपको आज से प्रति किलो 47.94 रुपये देने होंगे। पहले यह दाम 44.42 रुपये प्रति किलो था। वहीं दिल्ली में फिलहाल सीएनजी 38.76 रुपये प्रति किलो है। इस बारे में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के प्रवक्ता ने बताया कि रात्रि 12.30 से सुबह 5.30 तक सीएनजी की बिक्री में प्रति किलो 1.50 रुपये की छूट जारी रहेगी। इस दौरान सीएनजी 46.44 रुपये में मिलेगी।
केंद्र सरकार ने नेचुरल गैस को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा है। इसके चलते यूपी सरकार ने वैट अधिनियम में संशोधन करके सीएनजी के दामों में इजाफा करने का फैसला किया था।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
इन शहरों में पड़ा असर
ये भी पढ़ें:- सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 7 रुपये महंगा
नेचुरल गैस अभी जीएसटी के दायरे से बाहर
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।