24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3 लाख 79 हजार नए मामले दर्ज, 3645 लोगों ने गंवाई जान
गाँव कनेक्शन | Apr 29, 2021, 07:58 IST
यह पहली बार है जब देश में एक दिन में 3 लाख 80 हजार के आसपास नए मामले सामने आये हैं। इस तरह देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 18,368,096 हो गई है।
भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े डराने लगे हैं। नए संक्रमित मरीजों के साथ ही रोजाना होने वाली मौतों की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के लगभग 3.70 लाख से ज्यादा मामले सामने आए. जिससे एक्टिव केसों की संख्या अब 30 लाख से ज्यादा हो गयी है। पिछले 24 घंटे में करीब 3645 लोगों की मौत भी हुई है ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में बुधवार 28 अप्रैल को एक दिन में सबसे अधिक 379,459 नए कोरोना केस सामने आए और इसी दौरान 3647 लोगों की मौत भी हो गई। यह पहली बार है जब देश में एक दिन में 3 लाख 80 हजार के आसपास नए मामले सामने आये हैं। इस तरह देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 18,368,096 हो गई है और अब तक देश में इस खतरनाक वायरस से 204,812 लोग जान गंवा चुके हैं।
सरकार की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 15,078,276 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। इससे पहले मंगलवार 27 अप्रैल को देशभर में कोरोना के 3 लाख 62 हजार नए मामले सामने आये थे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी लगभग 30 लाख 80 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वहीं कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर करीब 81 प्रतिशत हो गई है।
राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश अभी भी उन शीर्ष 10 प्रदेशों में शामिल है, जहां कोविड-19 से रोज होने वाली मौत के 79 प्रतिशत मामले सामने आए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि देश में पिछले 24 घंटे में 3647 लोगों ने जान गंवा दी, जो अब तक एक दिन में हुई सबसे अधिक मौत हुई है। इसके साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या 204,812 पर पहुंच गई है। छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, झारखंड, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश उन 10 राज्यों में शामिल हैं, जहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं।
देश में 24 घंटों के दौरान जिन 3,646 लोगों ने जान गंवाई हैं उनमें सर्वाधिक 1,035 लोग महाराष्ट्र के हैं। इसके बाद दिल्ली में 368, उप्र में 265, छत्तीसगढ़ में 279, कर्नाटक में 229, गुजरात में 174, राजस्थान में 85, पंजाब में 142, हरियाणा में 95 और बिहार में 84 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में बुधवार 28 अप्रैल को एक दिन में सबसे अधिक 379,459 नए कोरोना केस सामने आए और इसी दौरान 3647 लोगों की मौत भी हो गई। यह पहली बार है जब देश में एक दिन में 3 लाख 80 हजार के आसपास नए मामले सामने आये हैं। इस तरह देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 18,368,096 हो गई है और अब तक देश में इस खतरनाक वायरस से 204,812 लोग जान गंवा चुके हैं।
#CoronaVirusUpdates:
📍#COVID19 India Tracker
(As on 29 April, 2021, 08:00 AM)
➡️Confirmed cases: 1,83,76,524
➡️Recovered: 1,50,86,878 (82.10%)👍
➡️Active cases: 30,84,814 (16.79%)
➡️Deaths: 2,04,832 (1.11%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/EONYuhIRnl
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) April 29, 2021
राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश अभी भी उन शीर्ष 10 प्रदेशों में शामिल है, जहां कोविड-19 से रोज होने वाली मौत के 79 प्रतिशत मामले सामने आए।
India reports 3,79,257 new #COVID19 cases, 3645 deaths and 2,69,507 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,83,76,524
Total recoveries: 1,50,86,878
Death toll: 2,04,832
Active cases: 30,84,814
Total vaccination: 15,00,20,648 pic.twitter.com/ak1MKYUW7R
— ANI (@ANI) April 29, 2021