उत्तर प्रदेश: किसानों के लिए बड़ा फैसला, बिजली बिल पर मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट

गाँव कनेक्शन | Jan 07, 2022, 13:34 IST
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है। किसानों के बिजली बिल में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी।
#electricity
उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निजी नलकूप कनेक्शन को दी जाने वाली बिजली के रेट को आधा कर दिया है।

चुनावी माहौल में सरकार ने किसानों के लिए फैसला लिया है, इससे पहले समाजवादी पार्टी ने भी 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी फ्री बिजली और पानी देने का वादा किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा है कि 'सुखी किसान' आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के आधार हैं। किसान भाइयों को राहत देने की कड़ी में आपकी सरकार ने निर्णय लिया है कि निजी नलकूपों के बिजली बिल में उ.प्र. विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित की गई दर के आधार पर 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी।

उत्तर प्रदेश सरकार ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी ट्वीट के जरिए पीएम और सीएम को धन्यवाद दिया है, उन्होंने लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय को दोगुनी करने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा कराने की दिशा में निजी नलकूप कनेक्शन की बिजली बिल में 50 फीसदी की कमी का ऐलान किया है। सरकार की ओर से इसे किसानों को बड़ी राहत के रूप में पेश किया जा रहा है। उन्होंने इस निर्णय के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।

अब देना होगा इतना बिल

ग्रामीण इलाकों में निजी नलकूपों को सप्लाई होने वाली बिजली के निजी नलकूप के नये बिलों में ग्रामीण मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 2 रुपये प्रति यूनिट से घटकर 1 रुपये प्रति यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपये प्रति हॉर्स पावर से घटकर 35 रुपये प्रति हॉर्स पावर होगा। अनमीटर्ड कनेक्शन में फिक्स चार्ज 170 रुपये प्रति हॉर्स पावर की जगह 85 रुपये प्रति हॉर्स पावर होगा।

शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 6 रुपये/ यूनिट से घटकर 3 रुपये/यूनिट व फिक्स चार्ज 130 रुपये/ हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपये/हॉर्स पावर होगा। एनर्जी एफिशिएंट पंप में दर 1.65 रुपये/ यूनिट से घटकर 83 पैसे/यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपये/हॉर्स पावर की जगह 35 रुपये/हॉर्स पावर होगी।

इन राज्यों में माफ है किसानों का बिजली का बिल

आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना जैसे राज्यों ने किसानों के बिजली बिल को पूरी तरह माफ कर रखा है। लंबे समय से राज्य में किसानों की बिजली दरें कम करने की मांग उठ रही थी।

Tags:
  • electricity
  • yogi aditynath
  • story

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.