यूपी: ट्रेन से कटकर 5 लोगों की मौत, दो घायल

गाँव कनेक्शन | Feb 26, 2018, 09:33 IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा में रेलवे लाइन पार करते समय पांच लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है।जानकारी के अनुसार, दिल्ली से चलकर फैजाबाद जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस पिलखुवा में रात साढ़े नौ बजे के करीब कुछ देर के लिए रूकी।

इस दौरान कुछ यात्री ट्रेन से उतर कर पटरी पार करने लगे, तभी दूसरी तरफ आ रही एक एक्सप्रेस रेलगाड़ी की चपेट में आ गए।हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मरने वालों की पहचान विजय, आकाश, आरिफ, सलीम व समीर के रूप में हुई है। दुर्घटना की सूचना पर डीएम व एसपी सहित अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम कराने के साथ हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • indian railway