बजट के बारे में ये बातें रोचक हैं
Jamshed Qamar | Feb 01, 2017, 02:18 IST
वित्तमंत्री अरुण जेटली बुधवार को आम बजट पेश करेंगे। इस बार कुछ खास बदलाव देखने को मिल रहे हैं। 93 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब रेल बजट अलग से पेश नहीं होगा। यही नहीं, पहली बार आम बजट फरवरी की आखिरी तारीखों की बजाय 1 फरवरी को आ रहा है। काफी कुछ इस बार नए तरीके से हो रहा है लेकिन बजट के इतिहास पर नज़र डालें तो कई रोचक बातें सामने आती हैं। आइये जानते हैं
कहां से आया बजट शब्द
पहले शाम को पेश होता था बजट
भारत का पहला बजट इन्होंने बनाया
आज़ाद हिंदुस्तान का पहला बजट
मोरार जी देसाई
नौ बार पेश किया बजट
1. कहां से आया ‘बजट’ शब्द ?
कहां से आया बजट शब्द
2. पहले शाम को पेश होता था बजट
पहले शाम को पेश होता था बजट
3. भारत में पहली बार किसने बनाया बजट ?
भारत का पहला बजट इन्होंने बनाया
4. आज़ाद भारत में किसने पेश किया पहला बजट ?
आज़ाद हिंदुस्तान का पहला बजट
5. सबसे ज़्यादा बार बजट पेश करने का रिकार्ड ?
मोरार जी देसाई
6. दूसरे नंबर पर कौन है ?
नौ बार पेश किया बजट