0

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान रविवार को होगा

Sanjay Srivastava | Nov 25, 2017, 18:03 IST
uttar pradesh
लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में चल रहे निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान रविवार को होगा। 25 जिलों की 189 नगरीय निकायों के 3,790 पदों के लिए 24,622 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

दूसरे चरण में राजधानी लखनऊ के अलावा प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, इलाहाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर सहित 25 जिलों में मतदान होगा। इसमें छह नगर निगम के अलावा 51 नगर पालिका परिषद व 132 नगर पंचायतों में रविवार को मतदान होगा।

रविवार को सुबह साढ़े सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इस चरण में 1.29 करोड़ मतदाता प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला करेंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, मतदान के लिए 4,056 मतदान केंद्र व 13,776 पोलिंग बूथ बनाए हैं। दूसरे चरण में छह नगर निगमों में मेहापौर पद के लिए कुल 83 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 42 महिलाएं हैं। जबकि पार्षद पदों के लिए 4,344 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

आयोग के अनुसार 51 नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 638 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 297 महिला प्रत्याशी हैं। इसी प्रकार 132 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 1,387 प्रत्याशी खड़े हैं। इनमें 611 महिलाएं हैं।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फरुखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, लखनऊ , सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी व भदोही में मतदान होगा।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.