0

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गोश्त विक्रेता

गाँव कनेक्शन | Mar 26, 2017, 13:16 IST
आदित्यनाथ योगी
लखनऊ। आदित्यनाथ योगी द्वारा अवैध बूचड़ख़ानों को बंद करने के दिया गये आदेश के बाद भैंसे के गोश्त की किल्लत के चलते चिकन और मटन के व्यंजन बेचने वालों ने भी दुकानें बंद कर दी हैं। गोश्त विक्रेता शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं और कहा है कि आज (सोमवार) से आंदोलन तेज होगा।

लखनऊ बकरा गोश्त व्यापार मंडल के मुबीन कुरैशी ने बताया कि इस कार्रवाई से मीट विक्रेताओं पर बुरा असर पड़ा है। इस कारोबार में लगे लाखों लोगों के समक्ष रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि मटन और चिकन विक्रेता पहले ही दुकानें बंद कर चुके हैं। अब मछली विक्रेताओं को भी साथ लेने की कोशिश हो रही है और वे भी जल्द हमारे साथ आंदोलन में शामिल होंगे।

सत्ता में आते ही योगी सरकार ने अवैध बूचड़खानों को बंद करने के आदेश दिए हैं। गो तस्करी और गोवध पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने प्रदेश की जनता से यह वादा किया था।

Tags:
  • आदित्यनाथ योगी
  • सीएम आदित्यनाथ योगी
  • बूचड़ख़ाने
  • गोश्त विक्रेता

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.