लखनऊ: होली और जुमे की नमाज़ एक ही दिन पड़ने के कारण मुस्लिम धर्मगुरूओं ने नमाज़ का समय बदला

गाँव कनेक्शन | Feb 28, 2018, 10:53 IST
holi
होली और जुमे की नमाज़ एक ही दिन पड़ने से राजधानी लखनऊ में मुस्लिम धर्म गुरूओं ने एक बड़ी पहल की है। होली के दिन जुमे की नमाज़ होने की वजह से धर्मगुरूओं ने नमाज़ का समय बदलकर दोपहर एक बजे के बाद रख दिया है। वहीं, होली का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाई जा सके इसके लिए प्रशासन और शासन मुस्तैद है।

इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फिरंगीमहली ने बताया कि ऐशबाग स्थित ईदगाह में जुमे की नमाज़ दोपहर 1.45 बजे अदा की जाएगी। वहीं, मौलाना कल्बे जव्वाद के मुताबिक बड़ा इमामबाड़ा स्थित असिफी मस्जिद में नमाज़ 1 बजे अदा की जाएगी। वैसे, सामान्य दिनों में ऐशबाग स्थित ईदगाह में जुमे की नमाज 12.45 पर अदा की जाती है जबकि असिफी मस्जिद में नमाज का वक्त 12.20 बजे है।

फिरंगीमहली ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का उदहारण एक बार फिर पेश करने का यह अच्छा अवसर है। दूसरी तरफ मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि हमारे देश की परंपरा है कि सब लोग हर त्योहार को मिलजुलकर मनाते हैं।

ऐसे में होली खेलने वाले और जुमे की नमाज़ अदा करने वालों को कोई दिक्कत न हो, इसलिए जुमे की नमाज़ का वक्त बढ़ा दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिसकर्मियों की छुट्टी तीन मार्च तक के लिए रद्द कर दी गई है। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि जब भी कोई बड़ा त्योहार या अवसर हो उस वक्त शांति व्यवस्था कायम रहे यह हमारी जिम्मेदारी है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • holi

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.